जमशेदपुर: दक्षिण भारत से उत्तर प्रदेश जाने वाले प्रवासी मजदूर हर दिन बड़ी संख्या में NH-33 के डिमना चौक पहुंच रहे हैं. इन मजदूरों को डिमना स्थित चेक पोस्ट पर जिला प्रशासन रोककर खाना खिला रहा है. उसके बाद वाहनों पर बैठाकर गंतव्य जगहों के लिए रवाना कर रहा है. जिससे प्रवासी मजदूरों को काफी मदद मिल रही है.
आपको बता दें कि जमशेदपुर का डिमना चौक NH-33 पर पड़ता है और शहर के हाइवे में प्रवेश यहां से किया जाता है. इसलिए वहां पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. चेकपोस्ट पर बाहर से आने जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है. बिना मेडिकल जांच के किसी को भी शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. चेकपोस्ट पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि यह शहर में प्रवेश का बॉर्डर है. यहां हर दिन काफी संख्या में दक्षिण भारत से पैदल या दूसरे वाहनों से मजदूर आ रहे हैं और दूसरे राज्य जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्योंकि बाहर जाने वाले बसे सेनेटाइज रहते हैं, इस कारण उसे रोका नहीं जाता है. प्रवासी मजदूरों को बसों में बैठाकर उनके जिले तक भेजा जाता है.
इसे भी पढे़ं:- स्पेशल ट्रेन से 1,500 प्रवासी मजदूर पहुंचे टाटानगर, बोले- अब वापस नहीं जाएंगे
पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का कहना है कि कोई भी प्रवासी मजदूर दिखे तो उन्हें वाहनों से गंतव्य भेजें. वहीं यूपी जाने वाले प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वो पैदल और दूसरे संसधानों की बदौलत जमशेदपुर पहुंचे हैं और इन्हें वाराणसी जाना है. जमशेदपुर में भोजन का इंतजाम होने से वो बेहद खुश हैं.