जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और झारखंड आवासीय विद्यालय में साल 2020-21 में वर्ग-6 में नामांकन के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक हुई. उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में घाटशिला विधायक रामदोस सोरेन, पोटका विधायक संजीव सरदार, बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती, जमशेदपुर सांसद के प्रतिनिधि के अलावा अन्य सदस्य शामिल हुए.
जिला शिक्षा पदाधिकारी के ओर से जानकारी दी गई कि जिला के कुल 9 केजीबीवी और 2 झारखंड आवासीय विद्यालय में कुल 775 रिक्तियों के लिए 1919 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें प्रत्येक केजीबीवी के लिए 75 सीट के अतिरिक्त 25 प्रतिक्षा सूची में योग्य बच्चों का चयन किया गया है. वहीं प्रत्येक झारखंड आवासीय विद्यालय में 50 सीट के अतिरिक्त 25 प्रतिक्षा सूची में बच्चों का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि योग्य बच्चों का चयन राज्य सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक प्राथमिकता के आधार पर प्रखंड चयन समिति के ओर से किया गया. जिनमें अनियमित या ड्रॉप आउट/अनाथ/एकल अभिभावक/दिव्यांग बच्चे और सुदूर क्षेत्र के बच्चों को प्राथमिकता दी गई. उन्होंने बताया कि जन प्रतिनिधियों के अनुशंसा पर भी योग्य बच्चों का चयन किया गया है. बैठक में उपायुक्त की ओर से इन विद्यालयों में पेयजल, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई. इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता रथ रवाना, 15 दिनों तक चलेगा अभियान
विधायकों के सुझाव पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रखंड स्तरीय चयन समिति में विधायक के प्रतिनिधियों को भी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल करें, ताकि उनकी ओर से सुझाए गए योग्य बच्चों के नामों को भी चयन प्रकिया में शामिल किया जा सके. बैठक में प्राप्त आवेदनों में पारदर्शिता बरतने के लिए आवेदन तिथि की समाप्ति के बाद विधायक के प्रतिनिधियों को भी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि वो अपने स्तर से भी बच्चों का सत्यापन कर सकें कि वो योग्य हैं या नहीं. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीईईओ, वार्डेन और शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.