जमशेदपुर: कोरोना महामारी के दूसरे लहर का प्रचंड रूप को देखते हुए स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की आपात बैठक अशोक भालोटिया की अध्यक्षता में बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति कोरोना को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक का संचालन किया जाएगा. प्रथम चरण में पांच जगहों ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक का संचालन किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: घर को ही बनाएं क्वारंटाइन सेंटर, सरयू राय ने जिला प्रशासन से की मांग
ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक का संचालन स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट, चंदुलाल भालोटिया, सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच का स्टील सिटी शाखा, जमशेदपुर शाखा, जनसुविधा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में होगा. उपस्थित सभी सदस्यों ने एक मत से विधायक सरयू राय को संचालन समिति का संरक्षक और जमशेदपुर चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष अशोक भालोटिया को अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया. संचालन समिति में आशुतोष राय, मुकुल मिश्रा, हरेराम सिंह, रघवेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप अग्रवाल, सुमीत देबुका, विष्णु गोयल, प्रशान्त अग्रवाल, अमित आदि इसके सदस्य होंगे. विधायक सरयू राय से समय निर्धारित कर एक-दो दिनों में इसका प्रारंभ करवाया जाएगा. ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने पर जरूरतमंद कोरोना मरीजों को इसका लाभ मिलेगा.