जमशेदपुरः सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में देश बचाओ संविधान बचाओ के बैनर तले सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल मे जनसम्मेलन का आयोजन किया गया.
और पढ़ें- कोयला चोरों ने किया पुलिस और CISF जवानों पर पथराव, गाड़ी क्षतिग्रस्त, जवान घायल
शाहीन बाग के तर्ज पर होगा आंदोलन
इस सेमिनार मे कोल्हान के अलग-अलग जगहों से विभिन्न समाजिक और राजनितिक संगठनों के बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे. जिसमें सीएए के खिलाफ जोरदार अंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया और अंदोलन के रणनीति के तहत कई प्रस्ताव को पारित किया गया. प्रस्ताव में पारित किया गया है कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ जोरदार तरीके से अंदोलन किया जाएगा. अंदोलन के तहत रविवार को साकची गोलचक्कर में इसके विरोध में महिलाएं मानव श्रंखला बनाएंगी. यही नहीं आगामी 30 जनवरी को साकची के आम बगान में शाहीन बगान के तर्ज पर अंदोलन भी किया जाएगा और यह अंदोलन तब तक चलेगा, जब तक सरकार इसे वापस न ले ले.