जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले में अलग-अलग जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में आने वालों के मास्क की जांच की जा रही है. इस दौरान बिना मास्क के दिखने वाले लोगों को ऑन स्पॉट सजा दी जा रही है. उनसे उठक बैठक कराई जा रही है. जांच अभियान में शामिल मजिस्ट्रेट ने बताया कि बिना मास्क पहने लोगों को अभी समझाया गया, लेकिन आगे जुर्माना भी वसूला जाएगा.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च, मास्क नहीं लगाने वालों से कराई उठक-बैठक
वसूला जाएगा जुर्माना
पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जबकि कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इधर, जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जहां मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. पैदल चलने वाले, वाहनों में सफर करने वालों के मास्क की जांच की जा रही है. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है. बिना बिना मास्क के दिखे कई लोगों से उठक बैठक कराई गई. जांच के दौरान बिना मास्क पहने कई लोग जांच टीम को देख भागने में सफल रहे.
मजिस्ट्रेट बलवंत सिंह ने बताया कि पूरे जिले में सघन जांच की जा रही है. बिना मास्क पहने लोगों को अभी समझाया जा रहा है, कई लोगों से उठक बैठक कराई गई. अब आने वाले दिनों में बिना मास्क वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जाएगा, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.