जमशेदपुर: झारखंड के आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शहीद समाधि स्थल पर पहुंचे और उन्हें नमन श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी निर्मल महत्व का सपना अभी पूरा नहीं हुआ है और काम करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-निजी अस्पताल में कोरोना के सामान्य मरीज के इलाज में कम से कम एक लाख का बनता है बिल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
शहीद निर्मल महतो का मनाया गया 33वां शहादत दिवस
जमशेदपुर में शनिवार को शहीद निर्मल महतो का 33वां शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित सभी राजनैतिक दलों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने बचपन के शुरुआती जीवन में निर्मल महतो के आंदोलन को देखा है. उन्होंने दलित, शोषित और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आवाज उठाने का काम किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बने, लेकिन निर्मल महतो के सपने अभी भी पूरे नहीं हुए है. इसके लिए अभी काम करने की जरूरत है.