जमशेदपुर: खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत संतरागाछी स्टेशन में विकास कार्य को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन भी किया है. इधर, दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत संतरागाछी में रविवार 15 मई 2023 को एफओबी का निर्माण कार्य किया जाएगा. जिसके कारण 15 मई की सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक पावर ब्लॉक किया जाएगा. जिससे इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगा.
रेलवे ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.
ये भी पढे़ं-Jamshedpur News: सिनी और राजखरसावां स्टेशन पर अगले छह माह तक कई ट्रेनों का होगा ठहराव, देखें पूरी लिस्ट
टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस का परिचालन रहेगा रद्दः दक्षिण पूर्व रेलवे ने संतरागाछी स्टेशन में विकास कार्य को लेकर कई ट्रेन के परिचालन को रद्द कर दिया है. जिसमें जमशेदपुर के टाटानगर से खुलने वाली टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस का परिचालन अप और डाउन दोनों ही रद्द रहेगा. आपको बता दें कि टाटानगर से हावड़ा जाने वाली स्टील एक्सप्रेस प्रतिदिन सुबह टाटा से हावड़ा के लिए खुलती है और वही ट्रेन हावड़ा से शाम के वक्त टाटा के लिए वापस लौटती है.
रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनें
- 18014/18012 बीकेएससी/सीकेपी-हावड़ा एक्सप्रेस 13 मई 2023 को रद्द रहेगी.
- 18011/18013 हावड़ा-सीकेपी/बीकेएससी एक्सप्रेस जेसीओ 15 मई 2023 को रद्द रहेगी.
- 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस 14 मई 2023 को रद्द रहेगी.
- 12813 हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस 14 मई 2023 को रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव
- 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस JCO 14 मई 2023 को दो घंटे के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा.
- 12810 एचडब्ल्यूएच-सीएसएमटी मेल जेसीओ 14 मई 2023 को चार घंटे 30 मिनट तक रिशेड्यूल किया जाएगा.
- 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस JCO 14 मई 2023 को तीन घंटे के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा.
- 12245 हावड़ा-एसएमवीबी दुरंतो एक्सप्रेस JCO 14 मई 2023 को एक घंटे के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा.
शॉर्ट टर्मिनेशन/ शॉर्ट ओरिजिनेशन की गई ट्रेनें
- 18044 बीएचसी-हावड़ा एक्सप्रेस JCO 14 मई 2023 खड़गपुर पर शॉर्ट टर्मिनेट होगा.
- 18043 हावड़ा-बीएचसी एक्सप्रेस JCO 14.मई 2023 शॉर्ट ओरिजिनेट एक्स होगा केजीपी.
- 18004 आद्रा-हावड़ा शिरोमणि एक्सप्रेस JCO 14 मई 2023 खड़गपुर पर शॉर्ट टर्मिनेट होगा.
- 18003 हावड़ा-आद्रा शिरोमणि एक्सप्रेस JCO 14 मई 2023 शॉर्ट ओरिजिनेट एक्स होगा केजीपी.