ETV Bharat / state

Kurmi Protest: कुड़मी समाज का रेल सड़क रोको आंदोलन, टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेनें रद्द

पश्चिम बंगाल के खेमासोली में कुड़मी समाज के लोगों ने सड़क और रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कुड़मी को अनुसूचित जाति जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर ये आंदोलन किया जा रहा है.

कुड़मी समाज का रेल सड़क रोको आंदोलन
कुड़मी समाज का रेल सड़क रोको आंदोलन
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 8:23 AM IST

जमशेदपुर: पश्चिम बंगाल के खेमासोली में कुड़मी समाज के सड़क और रेल रोको आंदोलन के कारण टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कुड़मी समाज ने पश्चिम बंगाल के खेमासोली से मंगलवार की आधी रात से सड़क और रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है. जिसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 50 से अधिक ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: कुड़मी समाज का रेल चक्का जाम आंदोलनः सरायकेला में रेलवे ट्रैक पर किया झूमर नृत्य

कुड़मी को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग: गौरतलब है कि कुड़मी समाज ने कुड़मी को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर पूर्व में भी रेल रोको आंदोलन किया था. तब आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन स्थगित किया गया था. लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर कुड़मी समाज ने फिर से आंदोलन की घोषणा की, जिसे देखते हुए रेलवे ने जान माल की सुरक्षा के लिए लगभग 50 ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है.

कुड़मी समाज के आंदोलन के कारण टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इधर, बंद को देखते हुए आरपीएफ की टीम भी पूरी तरह अलर्ट हो गई है.

05 अप्रैल 2023 को रद्द होने वाली ट्रेनें

  1. 08641 आद्रा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल
  2. 08649 आद्रा-पुरुलिया मेमू स्पेशल
  3. 03595 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू स्पेशल
  4. 03598 आसनसोल-रांची मेमू स्पेशल
  5. 08650 पुरुलिया-आद्रा मेमू स्पेशल
  6. 18085 खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस
  7. 18116 चक्रधरपुर-गोमोह एक्सप्रेस
  8. 03592 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू स्पेशल
  9. 13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस
  10. 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस
  11. 03594 आसनसोल-पुरुलिया मेमू स्पेशल
  12. 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस
  13. 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस
  14. 03593 पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल
  15. 18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस
  16. 08647 आद्रा-बारभूम मेमू स्पेशल
  17. 08049 खड़गपुर-झाड़ग्राम मेमू स्पेशल
  18. 08054 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
  19. 08015 खड़गपुर-झाड़ग्राम मेमू स्पेशल
  20. 08055 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
  21. 08060 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
  22. 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
  23. 08069 संतरागाछी-झारग्राम मेमू स्पेशल
  24. 12021 हावड़ा-बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस
  25. 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस
  26. 08070 झारग्राम-सांत्रागाछी मेमू स्पेशल
  27. 08160 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
  28. 08071 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
  29. 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
  30. 18033 हावड़ा-घाटसिला मेमू एक्सप्रेस
  31. 08050 झारग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल
  32. 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
  33. 18034 घाटसिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस
  34. 03597 रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल
  35. 08697 झारग्राम-पुरुलिया मेमू स्पेशल
  36. 18019 झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस
  37. 12022 बारबिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस
  38. 12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
  39. 12376 जसीडीह-तांबरम एक्सप्रेस
  40. 13302 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस
  41. 08642 बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल
  42. 18086 रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस
  43. 18115 गोमोह-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस
  44. 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
  45. 08648 बरभूम-आद्रा मेमू स्पेशल
  46. 08698 पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू स्पेशल
  47. 18020 धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस

05 अप्रैल 2023 को ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन

  1. 18011 हावड़ा-आद्रा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आद्रा पर समाप्त किया जाएगा.
  2. 12883 संतराहाची-पुरुलिया एक्सप्रेस आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी.
  3. 12884 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस आद्रा से शुरू होगी.
  4. 22862 कांटाबांजी-टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस को टाटानगर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और टाटानगर से पैसेंजर स्पेशल के रूप में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
  5. 08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल का आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
  6. 08174 टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल की आद्रा से शुरुआत होगी.
  7. 18012 चक्रधरपुर-आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस आद्रा से शुरू होगी.
  8. 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस आद्रा से शुरू होगी.

जमशेदपुर: पश्चिम बंगाल के खेमासोली में कुड़मी समाज के सड़क और रेल रोको आंदोलन के कारण टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कुड़मी समाज ने पश्चिम बंगाल के खेमासोली से मंगलवार की आधी रात से सड़क और रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है. जिसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 50 से अधिक ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: कुड़मी समाज का रेल चक्का जाम आंदोलनः सरायकेला में रेलवे ट्रैक पर किया झूमर नृत्य

कुड़मी को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग: गौरतलब है कि कुड़मी समाज ने कुड़मी को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर पूर्व में भी रेल रोको आंदोलन किया था. तब आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन स्थगित किया गया था. लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर कुड़मी समाज ने फिर से आंदोलन की घोषणा की, जिसे देखते हुए रेलवे ने जान माल की सुरक्षा के लिए लगभग 50 ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है.

कुड़मी समाज के आंदोलन के कारण टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इधर, बंद को देखते हुए आरपीएफ की टीम भी पूरी तरह अलर्ट हो गई है.

05 अप्रैल 2023 को रद्द होने वाली ट्रेनें

  1. 08641 आद्रा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल
  2. 08649 आद्रा-पुरुलिया मेमू स्पेशल
  3. 03595 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू स्पेशल
  4. 03598 आसनसोल-रांची मेमू स्पेशल
  5. 08650 पुरुलिया-आद्रा मेमू स्पेशल
  6. 18085 खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस
  7. 18116 चक्रधरपुर-गोमोह एक्सप्रेस
  8. 03592 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू स्पेशल
  9. 13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस
  10. 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस
  11. 03594 आसनसोल-पुरुलिया मेमू स्पेशल
  12. 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस
  13. 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस
  14. 03593 पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल
  15. 18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस
  16. 08647 आद्रा-बारभूम मेमू स्पेशल
  17. 08049 खड़गपुर-झाड़ग्राम मेमू स्पेशल
  18. 08054 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
  19. 08015 खड़गपुर-झाड़ग्राम मेमू स्पेशल
  20. 08055 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
  21. 08060 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
  22. 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
  23. 08069 संतरागाछी-झारग्राम मेमू स्पेशल
  24. 12021 हावड़ा-बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस
  25. 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस
  26. 08070 झारग्राम-सांत्रागाछी मेमू स्पेशल
  27. 08160 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
  28. 08071 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
  29. 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
  30. 18033 हावड़ा-घाटसिला मेमू एक्सप्रेस
  31. 08050 झारग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल
  32. 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
  33. 18034 घाटसिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस
  34. 03597 रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल
  35. 08697 झारग्राम-पुरुलिया मेमू स्पेशल
  36. 18019 झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस
  37. 12022 बारबिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस
  38. 12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
  39. 12376 जसीडीह-तांबरम एक्सप्रेस
  40. 13302 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस
  41. 08642 बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल
  42. 18086 रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस
  43. 18115 गोमोह-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस
  44. 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
  45. 08648 बरभूम-आद्रा मेमू स्पेशल
  46. 08698 पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू स्पेशल
  47. 18020 धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस

05 अप्रैल 2023 को ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन

  1. 18011 हावड़ा-आद्रा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आद्रा पर समाप्त किया जाएगा.
  2. 12883 संतराहाची-पुरुलिया एक्सप्रेस आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी.
  3. 12884 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस आद्रा से शुरू होगी.
  4. 22862 कांटाबांजी-टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस को टाटानगर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और टाटानगर से पैसेंजर स्पेशल के रूप में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
  5. 08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल का आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
  6. 08174 टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल की आद्रा से शुरुआत होगी.
  7. 18012 चक्रधरपुर-आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस आद्रा से शुरू होगी.
  8. 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस आद्रा से शुरू होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.