जमशेदपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल के कलूंगा स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव को लेकर कलूंगा विकास परिषद के आंदोलन के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं और कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. रेलवे ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.
कलूंगा विकास परिषद के सदस्यों ने किया रेलवे ट्रैक जामः बताते चलें कि चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला-झारसुगड़ा रेलखंड में कलूंगा स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर कलूंगा विकास परिषद के सदस्यों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. बड़ी संख्या में आंदोलनकारी रेल लाइन पर बैठ गए हैं. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. इधर, आंदोलनकारियों के रेलवे ट्रैक जाम किए जाने के कारण हावड़ा-मुंबई मार्ग पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. जिसे देखते हुए कई ट्रेनों के परिचालन को दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद्द कर दिया है. जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की गई है.
कलूंगा स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव की मांगः कलूंगा विकास परिषद के आंदोलन के कारण टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. जानकारी के मुताबिक कलूंगा विकास परिषद द्वारा कलूंगा स्टेशन पर पटना-बिलासपुर, तपस्विनी एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं. जिसे लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है.
कैंसिल की गई ट्रेनेंः 30 अप्रैल को 22839 राउरकेला-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द, 18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस रद्द, 18125 राउरकेला-पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द, 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द, 08167 राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल रद्द, 18176 झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस रद्द, 08168 झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल रद्द
ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशनः 22861 हावड़ा-कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस, 30 अप्रैल 2023 को शुरू होने वाली यात्रा राउरकेला में समाप्त कर दी जाएगी, वहीं 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, 30 अप्रैल 2023 को शुरू होने वाली यात्रा संबलपुर में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी. इसके अलावा कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेगी.