जमशेदपुरः साउथ ईस्टर्न रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में विकास कार्य (development work in Kharagpur Railway Division) को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है. वहीं टाटानगर रेलवे स्टेशन से कई ट्रेन के परिचालन के समय में बदलाव किये गए हैं. इसको लेकर रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया (Many trains canceled from Jamshedpur) है.
इसे भी पढ़ें- ट्रेनें रद्दः बिलासपुर रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, रेलवे परिचालन पर असर
साउथ ईस्टर्न रेलवे अंतर्गत खड़गपुर रेल मंडल के खटकुरा पैसेंजर हॉल्ट में फुट ओवर ब्रिज गर्डर लॉन्च करने के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के कारण रेलवे ने कई ट्रेन के परिचालन को निर्धारित समय तक रद्द कर दिया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेन के खुलने का समय मे बदलाव किया गया है. रेलवे द्वारा इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है, उनमें 08069/08070 संतरागाछी-झारग्राम-संतरागाछी मेमू स्पेशल 22-11-2022 को रद्द रहेगी. इसके अलावा कई ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन रहेगा. जिसमें 18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा एक्सप्रेस 22-11-2022 को खड़गपुर से शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी. इसलिए दिनांक 22-11-2022 को खड़गपुर-घाटशिला-खड़गपुर के बीच 18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा एक्सप्रेस की सेवा रद्द रहेगी.
जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किए गये है उनमें, 08071 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 22-11-2022 को 11:45 बजे के स्थान पर 14:15 बजे खड़गपुर से छूटेगी. 08151 टाटानगर-बड़काकाना पैसेंजर स्पेशल 22-11-2022 को 15:15 बजे के बजाय 17:45 बजे टाटानगर से छूटेगी. 08698 पुरुलिया-झारग्राम मेमू स्पेशल 22-11-2022 को पुरुलिया से सुबह 09बजकर 50 मिनट के स्थान पर 10बजकर 50 मिनट पर बजे छूटेगी. 08050 झारग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल को 22-11-2022 को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट के बजाय 3 बजकर20 मिनट पर झारग्राम से छूटेगी. 08160 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल 22-11-2022 को 08:50 बजे के बजाय 12:00 बजे टाटानगर से छूटेगी.