जमशेदपुरः शहर के बिष्टुपुर स्थित जुबली पार्क के जयंती सरोवर में मछलियां मृत पायी गई हैं. लगातार मछलियों की हो रही मौत से टाटा स्टील का जुस्को प्रबंधन भी सकते में है. इसको लेकर जुस्को द्वारा बताया गया कि मछलियों की मौत के मामले में मेडिकल टीम जांच कर रही है. हालांकि यह भी संभावना है कि बढ़ते तापमान के कारण मछलियों की मौत हो रही है.
जमशेदपुर के जुबली पार्क का मुख्य आकर्षण का केंद्र जयंती सरोवर मे शनिवार के दिन भी मछलियां मृत पायी गई हैं. इससे पहले शुक्रवार की सुबह भी जयंती सरोवर में मृत मछलियों को देख यहां मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग आश्चर्यचकित रह गए. पूरा सरोवर मृत मछलियों से भरा था. इसकी जानकारी मिलते ही टाटा स्टील की जुस्को की मेडिकल टीम और सरोवर मेंटेनेंस करने वाले कर्मचारी वहां पहुंचे. जिसके बाद युद्ध स्तर पर नाव के जरिए मृत मछलियों को तालाब से बाहर निकाला गया.
इस पूरे मामले में टाटा स्टील की जुस्को के एक अधिकारी से बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि मेडिकल की टीम मछलियों की मौत मामले की जांच कर रही है और पानी का सैंपल लिया गया है, साथ ही सरोवर की सफाई भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सरोवर से जितनी भी मृत मछलियां निकाली जा रही हैं, उन्हें अलग-अलग जगह पर सुरक्षित दफनाया भी जा रहा है, जिससे बदबू और गंदगी ना फैले. अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मछलियों की मौत क्यों हो रही है. हालांकि संभावना यह भी है कि बढ़ते तापमान के कारण भी मछलियां मर सकती हैं.
वहीं जानकार बताते हैं कि ऑक्सीजन की कमी के कारण पानी के अंदर रहने वाले जीव की मौत होती है. जिसका मुख्य कारण जलकुम्भी और गंदगी है. इसके अलावा तापमान में बदलाव के कारण भी मछलियों की मौत होती है. बता दें कि शहर का तापमान 43 डिग्री के आसपास है, इस गर्मी से आम जनता के साथ साथ टाटा जू के जीवों का हाल भी बेहाल है.
बता दें कि जयंती सरोवर में मछली पालन भी किया जाता है, जिसमें हर साल मछली पकड़ो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. जयंती सरोवर में छोटी मछलियों के अलावा बड़ी मछलियां भी पाई जाती हैं. पार्क के बीचोंबीच बना ये सरोवर गर्मी के दिनों में लोगों के लिए राहत का केंद्र रहता है. लोग परिवार के साथ सरोवर के किनारे बैठकर ठंडी हवा का आनंद लेते हैं. साथ ही स्थानीय लोग हर सुबह यहां वॉर्निंग वॉक के लिए आते हैं.