जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अपने जोन में खुलने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी गई है.
इसका सबसे ज्यादा लाभ टाटानगर से खुलने वाली कई पैसेंजर यात्री ट्रेनों को मिलेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे की जारी अधिसूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 58023 टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर में 17 जनवरी से 31 मार्च तक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. वहीं, ट्रेन संख्या 58024 बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर में 18 जनवरी से 1 अप्रैल तक अतिरिक्त कोच लगेंगे.
ये भी देखें- ग्रामीणों ने की DC से राशन डीलर की शिकायत, कहा- राशन नहीं देते, करते हैं गाली-गलौज, की लाइसेंस सीज करने की मांग
इसके अलावा ट्रेन संख्या 58032 टाटानगर-चाकुलिया पैसेंजर में 18 जनवरी से 1 अप्रैल तक अतिरिक्त कोच लगेंगे. वहीं, ट्रेन संख्या 580 31 चाकुलिया-टाटानगर पैसेंजर में 18 जनवरी से 1 अप्रैल तक अतिरिक्त कोच लगेंगे, जबकि ट्रेन संख्या 58022 टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर 18 जनवरी से 1 अप्रैल तक, ट्रेन संख्या 58 021 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर में 19 जनवरी से 2 अप्रैल तक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. इसके अलावा बोकारो और चक्रधरपुर से खुलने वाले पैसेंजर ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे.