ETV Bharat / state

जमशेदपुरः बेटी की पिटाई करने से मना करने पर दामाद ने की ससुर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - जमशेदपुर में हत्या के मामले

जमशेदपुर में एक दामाद ने लोहे की रॉड से अपने ससुर पर प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

man killed his father in law in jamshedpur
दामाद ने की ससुर की हत्या
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 9:56 AM IST

जमशेदपुरः शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में दामाद ने लोहे के रॉड से प्रहार कर अपने ससुर की हत्या कर दी. वहीं, पुलिस ने शव को चौक बाजार के पास ठेले से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में जुगसलाई थाना प्रभारी ने बताया है कि दामाद के लोहे की रॉड से पिटाई करने के बाद उसके ससुर की मौत हुई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

देखें पूरी खबर
ठेला चालक की हत्या

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चौक बाजार के पास ठेले पर 55 वर्षीय ठेला चालक दीना बेहरा का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक के शरीर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस गेस्ट हाउस में हुए गैंगरेप में रांची पुलिस का ASI भी था शामिल, हिरासत में आरोपी

दामाद ने की ससूर की हत्या

जुगसलाई बजरंग टेकरी के रहने वाले दीना बेहरा की बेटी को उसका दामाद रोहित आए दिन पीटा करता था. रविवार की रात दीना बेहरा अपने दामाद को समझाने का प्रयास कर रहा था. उसी दौरान दामाद रोहित ने घर में रखे लोहे की रॉड से अपने ससुर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद दीना बेहरा घायल अवस्था में घर से भागकर चौक बाजार अपने ठेले के पास पहुंचा, जहां अत्यधिक खून बहने के कारण ठेला पर उसकी मौत हो गई. सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर उसके घर पहुंची और परिवार वाले को इसकी जानकारी दी.

आरोपी ने कबूल किया जुर्म

पूरे मामले की जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने बताया है कि मृतक दीना बेहरा बजरंग टेकरी का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान पता चला है कि बीती रात दीना बेहरा और उसके दामाद रोहित के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद दामाद ने अपने ससुर पर लोहे के रॉड से प्रहार किया है, जिससे उसकी मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि दामाद रोहित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है उसकी गिरफ्तारी की गई है.

जमशेदपुरः शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में दामाद ने लोहे के रॉड से प्रहार कर अपने ससुर की हत्या कर दी. वहीं, पुलिस ने शव को चौक बाजार के पास ठेले से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में जुगसलाई थाना प्रभारी ने बताया है कि दामाद के लोहे की रॉड से पिटाई करने के बाद उसके ससुर की मौत हुई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

देखें पूरी खबर
ठेला चालक की हत्या

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चौक बाजार के पास ठेले पर 55 वर्षीय ठेला चालक दीना बेहरा का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक के शरीर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस गेस्ट हाउस में हुए गैंगरेप में रांची पुलिस का ASI भी था शामिल, हिरासत में आरोपी

दामाद ने की ससूर की हत्या

जुगसलाई बजरंग टेकरी के रहने वाले दीना बेहरा की बेटी को उसका दामाद रोहित आए दिन पीटा करता था. रविवार की रात दीना बेहरा अपने दामाद को समझाने का प्रयास कर रहा था. उसी दौरान दामाद रोहित ने घर में रखे लोहे की रॉड से अपने ससुर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद दीना बेहरा घायल अवस्था में घर से भागकर चौक बाजार अपने ठेले के पास पहुंचा, जहां अत्यधिक खून बहने के कारण ठेला पर उसकी मौत हो गई. सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर उसके घर पहुंची और परिवार वाले को इसकी जानकारी दी.

आरोपी ने कबूल किया जुर्म

पूरे मामले की जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने बताया है कि मृतक दीना बेहरा बजरंग टेकरी का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान पता चला है कि बीती रात दीना बेहरा और उसके दामाद रोहित के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद दामाद ने अपने ससुर पर लोहे के रॉड से प्रहार किया है, जिससे उसकी मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि दामाद रोहित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है उसकी गिरफ्तारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.