जमशेदपुरः जिले के मानगो आजादनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए दानिश हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने आरोपी की कोविड जांच कराकर जेल भेज दिया है. जमशेदपुर के मानगो आजादनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए मो. दानिश हत्याकांड मामले में फरार मुख्य आरोपी डाबर ने पुलिस ने समक्ष सरेंडर कर दिया. उसके बाद पुलिस ने डाबर की कोविड जांच कराकर जेल भेज दिया है.
गौरतलब है कि 29 दिसंबर 2020 को मानगो आजादनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े नमाज पढ़कर लौट रहे मो. दानिश पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी.
यह भी पढ़ेंः गिरिडीहः सुई लगने के बच्चे की मौत, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप
दानिश को तीन गोली लगी थी. स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था. इस हत्या कांड में पुलिस के समक्ष हुसैनी मोहल्ला निवासी सरफराज आलम और मो. सलीम उर्फ गुड्डू ने सरेंडर कर दिया था जिनके पास से हथियार भी बरामद किए गए थे.
इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी डाबर फरार चल रहा था. पुलिस के दबाव पर डाबर ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है, जिसे जेल भेजा गया है. मामले में आजादनगर थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि पुलिस डाबर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इसके लिये प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.