जमशेदपुर: बर्मा माइंस के लाखो सिंह की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में बर्मा माइंस के दीपू बस्ती निवासी रौनक सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई स्कूटी, आरोपी बसंत, मोहम्मद अफजल और रौनक सिंह के साथ-साथ लाखो सिंह का मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
रौनक सिंह इस हत्याकांड के बाद फरार था. पुलिस इस मामले में पहले से ही बसंत उपाध्याय और मोहम्मद अफजल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं इस संबंध में एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि 26 अगस्त को लाखो सिंह की मां रानी कौर ने अपने बेटे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने कैरेज कॉलोनी निवासी बसंत उपाध्याय और मोहम्मद अफजल को गिरफ्तार किया था. इन दोनों ने पुलिस को बताया था कि 16 अगस्त की शाम 6 बजे कैरेज कॉलोनी स्थित बसंत उपाध्याय के घर में मोहम्मद अफजल, रौनक सिह और लाखो सिंह ने राजा मजूमदार के साथ शराब पी. जिसके बाद राजा मजूमदार घर चला गया. इसके बाद चारों बसंत उपाध्याय की स्कूटी और अफजल की बुलेट से कैरेज कॉलोनी शराब पीने चले गए. शराब पीने के बाद सभी ने टाटानगर स्टेशन के पास एक होटल में खाना खाया.
ये भी देखें- जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर 22 सितंबर को गोड्डा पहुंचेंगे रघुवर दास, आम जन को करेंगे संबोधित
खाना खाने के बाद शराब लेकर होटल के पीछे चले गए. शराब पीने के बाद योजना के तहत सभी ने मिलकर लाखो सिंह को जिलिंगगोरा डैम ले गए. जिलिंगगोरा डैम पहुंचकर शराब की बोतल से लाखों सिंह के पेट और गर्दन में प्रहार कर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया. वहीं मोबाइल को स्टेशन के पास संजय नगर स्थित कुआं में फेंक दिया. स्कूटी को रौनक सिंह ने अपने घर में छिपा कर रखा था.
पुलिस ने मृतक का मोबाइल और स्कूटी बरामद कर लिया है. इसके बाद 21 सितंबर को पुलिस ने रौनक सिंह को गिरफ्तार किया. जिसके बाद रौनक सिंह से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान उसने बताया कि लाखो सिंह को होटल के पीछे खिला-पीलाकर परसुडीह थाना क्षेत्र के डीवीसी मैदान की झाड़ियों में लाखो सिंह को पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी थी.
जिसके बाद लाश को झाड़ियों में प्लास्टिक की चटाई से बांधकर छुपा दिया गया था. उसके बयान पर शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिसकी पहचान परिजनों ने कर ली है. एसएसपी ने बताया कि लाखो सिंह ने दो साल पहले बसंत उपाध्याय के साथ मारपीट की थी. जिस कारण से सभी लोग लाखो से नाराज थे. उसी का बदला लेने के लिए उसने लाखो की हत्या की है.