जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के पटमदा के बोड़ाम थाना क्षेत्र के बोंटा गांव में प्रेमी युगल का शव पुलिस ने बुधवार की सुबह बरामद किया है. जानकारी के अनुसार प्रेमी जोड़े ने मंगलवार रात आत्महत्या कर ली है. स्थानीय लोगों की सूचना पर बुधवार की सुबह करीब आठ बजे बोड़ाम थाना के अवर निरीक्षक दिलीप मांझी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं शवों की पहचान बोंटा पंचायत के ही कुटिमाकुली निवासी निंदा सिंह (23) और कुनी बिरुआ (18) के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-बंद कमरे से लेडी कांस्टेबल समेत तीन महिलाओं के शव मिले, हत्या की आशंका
घटनास्थल से नहीं मिला सुसाइडल नोटः फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना हत्या है या आत्महत्या पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. हालांकि पुलिस को घटनास्थल से किसी तरह का कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है. वहीं एक साथ दो-दो लाश मिलने से लोग हैरान हैं. लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.
प्रेमी युगल करना चाहते थे शादी, पर घरवालों को नहीं था मंजूरः प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक प्रेमी-प्रेमिका थे और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे. इसलिए दोनों ने आत्महत्या कर ली. दोनों बालिग और आदिवासी समाज के ही थे, लेकिन जाति अलग थी. बताया जाता है कि लड़की हो समुदाय की थी, जबकि लड़का भूमिज समुदाय से. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बोड़ाम के पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो, समाजसेवी चैतन मुर्मू और उमेश महतो समेत अन्य लोग एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली.