जमशेदपुर: शहर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के पुराना कोर्ट रोड के पास मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर पार्किंग ठेकेदार की ओर से वकील से बद्तमीजी करने के विरोध में वकीलों ने सड़क पर हंगामा कर दिया. वकीलों ने मांग की है कि जब तक इस रोड पर पार्किंग को बंद नहीं किया जाएगा तब तक वकील सड़क पर रहेंगे.
क्या है मामला
बिस्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएसपी कार्यालय से कुछ दूरी पर स्थित पुराना कोर्ट के पास सड़क पर एक वकील अपनी मोटरसाइकिल पार्क कर रहा था. इस दौरा पार्किंग ठेकेदार ने उससे बद्तमीजी कर दी और वकील पर पथराव भी कर दिया, इस घटना से वहां मौजूद वकील आक्रोशित हो गए और कुछ देर के लिए सड़क भी जाम कर दिया. मामले की सूचना पाकर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और वकीलों को आश्वासन दिया गया कि वे उनकी मांगों को ऊपर तक पहुंचाएंगे, जिसके बाद मामला शांत हुआ. वकीलों ने उपायुक्त को इस मामले में एक पत्र लिखा है और स्थानीय पुलिस अधिकारी को सौंपा है.
इसे भी पढ़ें- हाई कोर्ट के फैसले का बीजेपी ने किया स्वागत, कहा नेता प्रतिपक्ष को लेकर दावा मजबूत होगा
प्रशासन से पार्किंग से मुक्त कराने की मांग
जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अनिल तिवारी ने बताया है कि कोरोना के कारण वकील पुराने कोर्ट के बाहर काम किया करते है और कोर्ट के बाहर वाहन खड़ा करने से स्थानीय निकाय पार्किंग शुल्क लिया जाता है. जिसे पार्किंग ठेकेदार शिबू की ओर से वसूला जाता है. ऐसे में वे ठेकेदारों की ओर से किए गए इस घटना के संदर्भ में कार्रवाई की मांग करते हैं और जिला प्रशासन से मांग करते है कि पुराने कोर्ट के बाहर सड़क को स्थानीय निकाय की पार्किंग से मुक्त किया जाए.