घाटशिला/ पूर्वी सिंहभूम: पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी के सुरदा ताम्र खदान की लीज के नवीकरण की मांग को लेकर रविवार को बेरोजगार मजदूरों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम विधायक रामदास सोरेन को ज्ञापन सौंपा. विधायक के जमशेदपुर स्थित आवास पर मजदूरों के प्रतिनिधि एवं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने बताया कि 10 फरवरी को पदयात्रा भी निकालेंगे.
ये भी पढ़ें-असम में आयोजित 36वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपिनशिप में झारखंड का उम्दा प्रदर्शन, दूसरे दिन मिले 4 पदक
ज्ञापन में मजदूरों ने विधायक को बताया कि सुरदा ताम्र खदान की लीज नवीकरण करने की फाइल राज्य सरकार के पास है, सरकार इस विषय पर जल्द पहल कर खदान का विस्तारीकरण करें ताकि माइंस जल्द से जल्द खुले और मजदूरों को रोजगार मिल सके. उन्होंने विधायक को बताया कि कोविड 19 के समय खदान बंद होने से 1500 मजदूर बेरोजगार हो गए हैं और मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी का संकट आ गया है. इस मौके पर विधायक ने कहा कि एचसीएल /आईसीसी प्रबंधन की खराब नीति के चलते आज मजदूरों को रोजगार से वंचित होना पड़ा है और माइंस खुलने में देरी हो रही है.
राज्य सरकार नहीं एचसीएल प्रबंधन दोषीः कान्हु सामात
बाद में झामुमो के केन्द्रीय समिति के सदस्य कान्हु सामात ने प्रेस से कहा कि मजदूरों को एचसीएल प्रबंधन गुमराह कर रहा है. एचसीएल बताए की लीज के मामले में सरकार कहां दोषी है. उन्होंने कहा कि विधायक के निर्देशानुसार मुसाबनी प्रखंड समेटी के नेतृत्व में सभी मजदूर 10 फरवरी को बाबा तिलका मांझी चौक सूरदा क्रॉसिंग से जीएम कार्यालय मौअभंडार तक एचसीएल/ आईसीसी सूरदा माइन्स के लीज के मामले को लेकर पार्टी के बैनर तले पदयात्रा निकाली जाएगी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन और पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.इस मौके पर वरिष्ठ नेता गोरांग माहाली, सचिव समाय सोरेन, सुनाराम सोरेन, पालु राम बास्के, बलराम नायक, मजदूर मो समीर, मकसुद अली, अभिजित चटार्जी, समीम खान ,लक्ष्मण सोरेन,प्रशांत नामाता, हेदर अली समेत अन्य मजदूर उपस्थित थे.