जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित रेल पथ कार्यालय परिसर में एक दीवार ढह गयी. जिसमें दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने रेलवे कार्यालय में मुआवजा की मांग के लिए जमकर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार देर शाम विष्णु दुलाई रेल पथ कार्यालय परिसर स्थित शौचालय की तरफ गया था, उस दौरान तेज आंधी आने से कार्यालय परिसर के पास एक पेड़ दीवार पर गिर गया, जिससे दीवार विष्णु दुलाई के शरीर पर गिर गयी. दीवार की चपेट में आने से विष्णु की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मृतक परसुडीह गांव का रहने वाला था, जो मजदूरी का काम करता था. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रेल पथ कार्यालय पहुंचे और हंगामा करना शुरु कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः साकची थाना क्षेत्र में दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, नशे के हैं आदि
वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद बागबेड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने में जुट गई. पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया. इस मामले में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक रंजन ने बताया है कि दीवार ढहने से विष्णु की मौत हुई है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा.