जमशेदपुर: कोल्हान डीआइजी राजीव रंजन ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
अपराधियों को नहीं लेने दिया जाएगा कोरोना का लाभ
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए डीआइजी राजीव रंजन ने कहा कि कोरोना का लाभ अपराधियों को नहीं लेने दिया जाएगा. कोई भी अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे. कोल्हान डीआइजी का पदभार ग्रहण करने के बाद जमशेदपुर में उनका यह दूसरा दौरा था. उन्होंने बताया कि कोविड 19 के लॉकडाउन में पुलिस फ्रंट लाइन फाइटर के रूप में काम कर रही है. लॉकडाउन में पुलिस पूरी तरह सतर्क है. कोरोना का लाभ अपराधियों को नहीं लेने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ः भैरवी और दामोदर नदी का पानी हुआ स्वच्छ, लॉकडाउन बना वरदान
बेरोजगारी से बढ़ता है अपराध
डीआइजी ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की लिस्ट तैयार की जा रही है. सरकार उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए काम कर रही है. सबको रोजगार मिलेगा. कोविड 19 के ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों में अगर कोरोना के लक्षण पाए गए तो उनकी भी जांच की पूरी व्यवस्था की गई है. नक्सलवाद को लेकर बैठक की गई है. तीनों जिलों में पुलिस नजर बनाई हुई है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोरोना के जंग को जीतने के लिए गाइड लाइन का पालन करें. बेवजह घरों से बाहर न निकले.