जमशेदपुर: केनेल क्लब के 74वीं, 75वीं और 76वीं चैंपियनशिप डॉग शो शुक्रवार से शुरू हो गया. सात, जनवरी तक चलने वाले इस डाॅग शो का आयोजन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में हो रहा है.
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में 45 से अधिक नस्लों के कुल 386 श्वान भाग लें रहे हैं. जिसमें ओबीडीएन्स टेस्ट, ऑल ब्रीड चैंपियनशिप और बीगल तथा लैब्राडोर रिट्रीवर्स के लिए विशेष शो आयोजित होंगे. डाॅग शो का उद्घाटन प्रोबाल घोष, वाइस प्रेसिडेंट (शेयर्ड सर्विसेज), टाटा स्टील द्वारा किया. इस दौरान टाटा स्टील और टाटा मोटर्स से आए डाॅग ने अपना परेड मे शामिल होने के साथ साथ अपना प्रर्दशन भी किया. डाॅग के प्रर्दशन से यहा पहुंचे अतिथि के अलावा देखने आए दर्शकों ने सराहा.
इस सबंध में जमशेदपुर केनेल क्लब की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन ने बताया कि 'जमशेदपुर डॉग शो 2024 काफी बेहतर तरीके से आयोजन हो रहा है. इस बार 45 से अधिक नस्लों के 386 श्वानो की इंट्री आई है. जिसमे विदेशों के भी नस्ल शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से जमशेदपुर के श्वान प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जीते हैं. इस कार्यक्रम में एक्सीबिट्स की बेंचिंग (चिकित्सा परीक्षा), पैनल चर्चाएं, होंगी.
रुचि नरेंद्रन ने कहा किविभिन्न श्रेणियों के लिए जजों के पैनल में ओबिडिएंस ट्रायल के लिए भारत से फिलिप बट, बीगल स्पेशलिटी और लैब्राडोर स्पेशलिटी शो के लिए रूस से याना गैवरिलोवा और ऑल ब्रीड शो के लिए मैसेडोनिया से डॉ. पेरो बोझिनोव्स्की, ऑस्ट्रेलिया से लिनेट ब्रांड, रूस के एलेक्सी बेल्किन और दक्षिण कोरिया से वूंग जोंग ली जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं. उनकी विशेषज्ञता और अनुभव इस भव्य आयोजन की सफलता में योगदान देंगे.
ये भी पढ़ें:
जमशेदपुर में डॉग शो का आयोजन, एक जगह दिखेंगे 430 नस्ल के श्वान
धनबाद में डॉग शो का आयोजन, झारखंड समेत अन्य राज्य के प्रतिभागी शामिल