जमशेदपुर: कीनन स्टेडियम के पिच क्यूरेटर महेश्वर साहू का निधन रविवार को टाटा मुख्य अस्पताल में हो गया. 78 वर्षीय महेश्वर साहू की तबीयत खराब होने पर टाटा मुख्य अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली है. वे अपने पीछे पत्नी के अलावा चार बेटों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए.
जानकारी अनुसार बीसीसीआई पिच समिति के सदस्य रहे महेश्वर साहू ने कीनन स्टेडियम में सभी अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच के पिच को तैयार किया था. जिसकी प्रशंसा सुनील गावस्कर, कपिल देव, विवियन रिचर्डस, गैरी सौबर्स और कालीचरण जैसे धुरंधर क्रिकेटरों ने की थी. वे अविभाजित बिहार के अंडर-15 और अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- सुशांत मामला : आईपीएस के क्वारंटीन पर सीएम नीतीश ने कहा- जो हुआ ठीक नहीं हुआ
इस सबंध में उनके बड़े बेटे पुरोषोत्तम कुमार ने बताया कि वृद्धावस्था की बीमारी के साथ-साथ फेफड़ों में संक्रमण के कारण उनके पिता को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उसने बताया कि उनके पिता कीनन स्टेडियम में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मैच के पिच तैयार करते थे. यही नहीं जेएससीए के फुटबॉल लीग के लिए भी मैदान उन्होंने तैयार किया थी. उन्होंने बताया कि कीनन स्टेडियम मे हुए 19 अंतराष्ट्रीय, 1 एक दिवसीय मैच के मैदान तैयार किए थे. साथ ही आईपीएल मैच के लिए पिच तैयार किया था.