जमशेदपुर: शहर के बिस्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान में कुड़मी सेना की ओर से रविवार को करम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उराव, वरिष्ठ नेता केशव महतो कमलेश, अरुण उरांव, सासंद सुमन महतो सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए.
झारखंड और छत्तीसगढ में है काफी समानता
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ में काफी समानता है, लेकिन झारखंड का विकास आज तक नहीं हो पाया है. उन्होंने अपने राज्य की झारखंड से तुलना करते हुए कहा कि यह काफी दुख वाली बात है कि यहां पर करम और आदिवासी दिवस के दिन भी छुट्टी नहीं होती है, लेकिन मेरी सरकार बनते ही मैंने अपने राज्य के लोकल पर्व त्योहारों में छुट्टी देने की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री को लीगल नोटिस पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- चुनाव का डर आ रहा है नजर
झारखंड में बीजेपी का सफाया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से जली रोटी का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार लोग रोटी को नहीं पलटते हैं तो वह जल जाती है. उसी प्रकार सरकार को नहीं पलटियेगा तो राज्य जल जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सफाया किया गया है, ठीक उसी प्रकार झारखंड में सफाया करने के लिए चुनाव मे कैंपेनिंग करुंगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं, लेकिन विकास के कारण हमारे राज्य में नक्सली घटनाओं में काफी कमी आई है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने में सफल रही हैं, लेकिन झारखंड में इसका कोई असर नहीं है.