जमशेदपुरः केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा के जमशेदपुर के घोड़ाबांदा स्थित आवास में काली पूजा के महाप्रसाद का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरे झारखंड से हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इनमें राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, कॉरपोरेट जगत के अधिकारी, उद्योगपति, व्यवसायी, समाजसेवी और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने छेड़ी तान, भोजपुरी कलाकार अनुपमा के साथ गाया भजन
जमशेदपुर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर काली पूजा प्रसाद का वितरण हर साल किया जाता है. लेकिन पिछले दो वर्ष कोरोना की वजह इस तरह का सार्वजनिक आयोजन नहीं किया गया था. इस साल केंद्रीय मंत्री के आवास पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया तो हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी. गुरुवार सुबह 10 बजे से उनके आवास पर लोगों का आना शुरू हो गया जो देर शाम तक ये सिलसिला जारी रहा. परिवार संग लोगों के बीच अर्जुन मुंडा ने प्रसाद बांटा.
कौन-कौन हुए शामिलः इस आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बिहार के पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व सांसद रविंद्र राय, सांसद पीएन सिंह, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद आदित्य साहू, सुबोध सिंह गुड्डू, विधायक अमर बाउरी, नवीन जायसवाल, विधायक अनंत ओझा, समरी लाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, यदुनाथ पांडेय, अभयकांत प्रसाद, पूर्व विधायक जीतू चरण राम, लक्ष्मण टुडू, पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, सांसद सुनील सोरेन, विद्युत वरण महतो, तरुण डागा, एसके बेहरा,
टाटा मोटर्स प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी, गुरमीत सिंह टोटे, चंद्रभान सिंह, सांसद बीडी राम, राम कुमार पाहन, विधायक सीपी सिंह, विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, कुणाल षाड़ंगी, दिनेश षाड़ंगी, गंगोत्री कुजूर, रामचंद्र सहिस शामिल थे.