जमशेदपुर: झारखंड विकास मोर्चा के कार्यकर्ता, समागम और महाधिवेशन की तैयारी में कार्यकर्ता जूटे हुए हैं. काशीडीह में पार्टी की चुनावी बैठक में केंद्रीय महासचिव ने समागम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए हैं.
जमशेदपुर के साकची काशीडीह में जेवीएम की बैठक हुई. जिसमें पार्टी के केंद्रीय महासचिव ने आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा करते हुए. कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए. बैठक के दौरान कार्यकर्ता समागम और महाधिवेशन में सबकी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है. केंन्द्रीय महासचिव ने बताया कि 25 सितंबर को रांची में कार्यकर्ता समागम और महाधिवेशन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.
ये भी देखें- जमशेदपुर: आमरण अनशन पर बैठे छात्र, JMM ने दिया समर्थन
पार्टी के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने बताया कि रांची में 25 सितंबर को प्रभात तारा मैदान में पार्टी का कार्यकर्ता समागम महाधिवेशन में राज्य भर के कार्यकर्ता जुटेंगे. उस दिन पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन और चुनाव होगा. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. वर्तमान सरकार का काला चिट्ठा खोलने का काम कार्यकर्ता करेंगे. उन्होंने कहा कि यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा.