जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय की पहल पर जमशेदपुर (पूर्वी) विधानसभा क्षेत्र के कई गैर टिस्को इलाकों के साथ-साथ बस्तियों में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. खुद विधायक सरयू राय इस पर नजर रखे हुए हैं. वहीं पानी की सप्लाई शुरू होने से स्थानीय लोगों को राहत मिली है.
इन क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराया गयाः विधायक सरयू राय के पहल पर लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, बजरंगी बगान, मिश्रा बगान, झगरू बगान सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में जुस्को से पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई है. इसके लिए जुस्को द्वारा रामाधीन बगान में एक नई पानी टंकी का बनाया गया है, ताकि इन क्षेत्रों में सुगमता से पेयजल आपूर्ति की जा सके.
क्षेत्र भ्रमण के दौरान पानी की समस्या से अवगत हुए विधायकः बताते चलें कि जमशेदपुर (पूर्वी) विधायक सरयू राय के क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने पेयजल का कोई सार्वजनिक स्त्रोत उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी थी. जिसपर विधायक सरयू राय ने उन्हें आश्वस्त किया था कि उनकी बस्ती में जुस्को से पेयजल आपूर्ति की जाएगी. विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अक्षेस से टैंकर से नियमित पेयजल आपूर्ति करने का निर्देश दिया था.
पाइपलाइन को साफ करने का दिया निर्देशः क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायत विधायक सरयू राय से की थी. लोगों ने बताया था कि वर्तमान में बिछाये गए नए पाइपलाइन और वाल्ब और चैंबर के कारण लोगों के घरों तक दूषित पानी की सप्लाई हो रही है. इसके बाद विधायक सरयू राय ने जुस्को के अधिकारियों से इसे अविलंब ठीक कर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करवाने का निर्देश दिया था. जिसके परिणाम स्वरूप पाइपलाइनों की वॉशआउट करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई. इस दौरान पेयजल की आपूर्ति बाधित हो गई. इस बीच लोगों को तकलीफ न हो इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इन क्षेत्रों में भी पानी टैंकर से उपलब्ध कराया गया है.