ETV Bharat / state

Jamshedpur News: विधायक सरयू राय की पहल पर जुस्को ने पानी की सप्लाई शुरू कराई, जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में जल संकट हुआ दूर - दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायत

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के इलाके में पाइपलाइन की सफाई के चलते इन दिनों पानी की सप्लाई बंद है. वहीं मामले में विधायक सरयू राय की पहल पर प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से पानी की आपूर्ति करायी जा रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/15-April-2023/jh-eas-01-saryu-ray-pahal-rc-jh10004_15042023111938_1504f_1681537778_981.jpg
Jusco Started Water Supply On Initiative Of MLA
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 1:50 PM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय की पहल पर जमशेदपुर (पूर्वी) विधानसभा क्षेत्र के कई गैर टिस्को इलाकों के साथ-साथ बस्तियों में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. खुद विधायक सरयू राय इस पर नजर रखे हुए हैं. वहीं पानी की सप्लाई शुरू होने से स्थानीय लोगों को राहत मिली है.

ये भी पढे़ं-ज्ञापन देने गए गोरक्षा आंदोलन और विश्व हिंदू परिषद के 9 सदस्य गिरफ्तार, सरयू राय ने कहा- ताजा हो गई इमरजेंसी की याद

इन क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराया गयाः विधायक सरयू राय के पहल पर लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, बजरंगी बगान, मिश्रा बगान, झगरू बगान सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में जुस्को से पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई है. इसके लिए जुस्को द्वारा रामाधीन बगान में एक नई पानी टंकी का बनाया गया है, ताकि इन क्षेत्रों में सुगमता से पेयजल आपूर्ति की जा सके.

क्षेत्र भ्रमण के दौरान पानी की समस्या से अवगत हुए विधायकः बताते चलें कि जमशेदपुर (पूर्वी) विधायक सरयू राय के क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने पेयजल का कोई सार्वजनिक स्त्रोत उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी थी. जिसपर विधायक सरयू राय ने उन्हें आश्वस्त किया था कि उनकी बस्ती में जुस्को से पेयजल आपूर्ति की जाएगी. विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अक्षेस से टैंकर से नियमित पेयजल आपूर्ति करने का निर्देश दिया था.

पाइपलाइन को साफ करने का दिया निर्देशः क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायत विधायक सरयू राय से की थी. लोगों ने बताया था कि वर्तमान में बिछाये गए नए पाइपलाइन और वाल्ब और चैंबर के कारण लोगों के घरों तक दूषित पानी की सप्लाई हो रही है. इसके बाद विधायक सरयू राय ने जुस्को के अधिकारियों से इसे अविलंब ठीक कर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करवाने का निर्देश दिया था. जिसके परिणाम स्वरूप पाइपलाइनों की वॉशआउट करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई. इस दौरान पेयजल की आपूर्ति बाधित हो गई. इस बीच लोगों को तकलीफ न हो इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इन क्षेत्रों में भी पानी टैंकर से उपलब्ध कराया गया है.

जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय की पहल पर जमशेदपुर (पूर्वी) विधानसभा क्षेत्र के कई गैर टिस्को इलाकों के साथ-साथ बस्तियों में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. खुद विधायक सरयू राय इस पर नजर रखे हुए हैं. वहीं पानी की सप्लाई शुरू होने से स्थानीय लोगों को राहत मिली है.

ये भी पढे़ं-ज्ञापन देने गए गोरक्षा आंदोलन और विश्व हिंदू परिषद के 9 सदस्य गिरफ्तार, सरयू राय ने कहा- ताजा हो गई इमरजेंसी की याद

इन क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराया गयाः विधायक सरयू राय के पहल पर लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, बजरंगी बगान, मिश्रा बगान, झगरू बगान सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में जुस्को से पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई है. इसके लिए जुस्को द्वारा रामाधीन बगान में एक नई पानी टंकी का बनाया गया है, ताकि इन क्षेत्रों में सुगमता से पेयजल आपूर्ति की जा सके.

क्षेत्र भ्रमण के दौरान पानी की समस्या से अवगत हुए विधायकः बताते चलें कि जमशेदपुर (पूर्वी) विधायक सरयू राय के क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने पेयजल का कोई सार्वजनिक स्त्रोत उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी थी. जिसपर विधायक सरयू राय ने उन्हें आश्वस्त किया था कि उनकी बस्ती में जुस्को से पेयजल आपूर्ति की जाएगी. विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अक्षेस से टैंकर से नियमित पेयजल आपूर्ति करने का निर्देश दिया था.

पाइपलाइन को साफ करने का दिया निर्देशः क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायत विधायक सरयू राय से की थी. लोगों ने बताया था कि वर्तमान में बिछाये गए नए पाइपलाइन और वाल्ब और चैंबर के कारण लोगों के घरों तक दूषित पानी की सप्लाई हो रही है. इसके बाद विधायक सरयू राय ने जुस्को के अधिकारियों से इसे अविलंब ठीक कर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करवाने का निर्देश दिया था. जिसके परिणाम स्वरूप पाइपलाइनों की वॉशआउट करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई. इस दौरान पेयजल की आपूर्ति बाधित हो गई. इस बीच लोगों को तकलीफ न हो इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इन क्षेत्रों में भी पानी टैंकर से उपलब्ध कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.