ETV Bharat / state

जमशेदपुर में जुस्को ने लगाई लोक अदालत, बकायेदारों से वसूली को लेकर हुई सुनवाई - जुस्को की लोक अदालत

जमशेदपुर में जुस्को विभाग ने लोक अदालत लगाई. स्थाई लोक अदालत की ओर से यह शिविर लगाई गई थी, जिसमें जुस्को के बकायेदारों से वसूली की सेटलमेंट को लेकर सुनवाई की गई.

जमशेदपुर में जुस्को ने लगाई लोक अदालत, बकायेदारों से वसूली की सेटलमेंट को लेकर हुई सुनवाई
लोक अदालत
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 6:08 PM IST

जमशेदपुरः लौहनगरी के बिष्टुपुर स्थित जुस्को विभाग ने बुधवार को लोक अदालत लगाई. जुस्को की मांग पर स्थाई लोक अदालत की ओर से यह शिविर लगाई गई थी. इसमें जुस्को के बकायेदारों से वसूली की सेटलमेंट को लेकर सुनवाई की गई.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- पुलिस जवानों को पहाड़ों पर चढ़ता देख भाग निकले नक्सली, दैनिक उपयोग की सामग्री सहित कारतूस बरामद

बकायदारों पर सुनवाई

इस लोक अदालत की ओर से कानूनी जागरूकता सेटलमेंट शिविर में कुल 32 बकाएदार पहुंचे. उन्होंने अपने पुराने बकाए को चुकता करते हुए समझौता कर लिया. इन 32 किस्त के निष्पादन से 2.65 लाख राजस्व की वसूली हुई. इसमें सबसे अधिक एक व्यक्ति का बकाया 73 हजार रुपये था. शिविर में जुस्को की ओर से बताया गया कि उनके कुल 131 बकाएदार हैं जिनके पास 1.58 करोड़ रुपए अलग-अलग यूटिलिटी सर्विस में बिल बकाया है. इसमें कई तो ऐसे हैं जिनका बिल 1 से 2 साल से बकाया है. उन्हें कई बार नोटिस किया गया, लेकिन वे लोग बिल जमा नहीं किए. मामला लोक अदालत तक पहुंचा उसके बावजूद बकायदा स्थानीय लोक अदालत में सेटलमेंट के लिए नहीं पहुंचे. इसके बाद जुस्को ने अपने परिसर में लीगल अवेरनेस सह सेटलमेंट कैंप लगाया लेकिन इस शिविर में भी महज 24% बकायेदार पहुंचे. 8 फरवरी को सिविल कोर्ट में स्थाई लोक अदालत शिविर लगेगा यह बकायदा अगर वहां भी आकर सेटलमेंट नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जमशेदपुर में जुस्को ने लगाई लोक अदालत, बकायेदारों से वसूली को लेकर हुई सुनवाई

जमशेदपुरः लौहनगरी के बिष्टुपुर स्थित जुस्को विभाग ने बुधवार को लोक अदालत लगाई. जुस्को की मांग पर स्थाई लोक अदालत की ओर से यह शिविर लगाई गई थी. इसमें जुस्को के बकायेदारों से वसूली की सेटलमेंट को लेकर सुनवाई की गई.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- पुलिस जवानों को पहाड़ों पर चढ़ता देख भाग निकले नक्सली, दैनिक उपयोग की सामग्री सहित कारतूस बरामद

बकायदारों पर सुनवाई

इस लोक अदालत की ओर से कानूनी जागरूकता सेटलमेंट शिविर में कुल 32 बकाएदार पहुंचे. उन्होंने अपने पुराने बकाए को चुकता करते हुए समझौता कर लिया. इन 32 किस्त के निष्पादन से 2.65 लाख राजस्व की वसूली हुई. इसमें सबसे अधिक एक व्यक्ति का बकाया 73 हजार रुपये था. शिविर में जुस्को की ओर से बताया गया कि उनके कुल 131 बकाएदार हैं जिनके पास 1.58 करोड़ रुपए अलग-अलग यूटिलिटी सर्विस में बिल बकाया है. इसमें कई तो ऐसे हैं जिनका बिल 1 से 2 साल से बकाया है. उन्हें कई बार नोटिस किया गया, लेकिन वे लोग बिल जमा नहीं किए. मामला लोक अदालत तक पहुंचा उसके बावजूद बकायदा स्थानीय लोक अदालत में सेटलमेंट के लिए नहीं पहुंचे. इसके बाद जुस्को ने अपने परिसर में लीगल अवेरनेस सह सेटलमेंट कैंप लगाया लेकिन इस शिविर में भी महज 24% बकायेदार पहुंचे. 8 फरवरी को सिविल कोर्ट में स्थाई लोक अदालत शिविर लगेगा यह बकायदा अगर वहां भी आकर सेटलमेंट नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर-- बिष्टुपुर स्थित जुस्को विभाग ने बुधवार को लोक अदालत लगाई गई जुस्को की मांग पर स्थाई लोक अदालत की और से यह शिविर लगाई गई थी इसमें जुस्को के बकायेदारों से वसूली की सेटलमेंट को लेकर सुनवाई की गई।


Body:वीओ1-- कानूनी जागरूकता सेटलमेंट शिविर में कुल 32 बकाएदार पहुंचे उन्होंने अपने पुराने बकाया को चुकता करते हुए समझौता कर लिया इन 32 किस के निष्पादन से 2.65 लाख राजस्व की वसूली हुई इसमें सबसे अधिक व्यक्ति एक व्यक्ति का बकाया ₹73000 था शिविर में जुस्को की ओर से बताया गया कि उनकी कुल 131 बकायेदारों जिनके पास 1.58 करोड रुपए अलग-अलग यूटिलिटी सर्विस मैं बिल बकाया है. इसमें कई तो ऐसे हैं जिनका बिल 1 से 2 साल से बकाया है उन्हें कई बार नोटिस किया गया लेकिन वे लोग बिल जमा नहीं किए मामला लोक अदालत तक पहुंचा उसके बावजूद बकायदा स्थानीय लोक अदालत में सेटलमेंट के लिए नहीं पहुंचे इसके बाद जुस्को ने अपने परिसर में लीगल अवेरनेस सह सेटलमेंट कैंप लगाया लेकिन इस शिविर में भी महज 24% बकायेदारों पहुंचे 8 फरवरी को सिविल कोर्ट में स्थाई लोक अदालत शिविर लगेगा यह बकायदा अगर वहां भी आकर सेटलमेंट नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट--पारस नाथ उपाध्याय(लोक अदालत के चेयरमैन)
बाइट--पुष्पित वलभ(लीगल चीफ)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.