जमशेदपुरः लौहनगरी के बिष्टुपुर स्थित जुस्को विभाग ने बुधवार को लोक अदालत लगाई. जुस्को की मांग पर स्थाई लोक अदालत की ओर से यह शिविर लगाई गई थी. इसमें जुस्को के बकायेदारों से वसूली की सेटलमेंट को लेकर सुनवाई की गई.
और पढ़ें- पुलिस जवानों को पहाड़ों पर चढ़ता देख भाग निकले नक्सली, दैनिक उपयोग की सामग्री सहित कारतूस बरामद
बकायदारों पर सुनवाई
इस लोक अदालत की ओर से कानूनी जागरूकता सेटलमेंट शिविर में कुल 32 बकाएदार पहुंचे. उन्होंने अपने पुराने बकाए को चुकता करते हुए समझौता कर लिया. इन 32 किस्त के निष्पादन से 2.65 लाख राजस्व की वसूली हुई. इसमें सबसे अधिक एक व्यक्ति का बकाया 73 हजार रुपये था. शिविर में जुस्को की ओर से बताया गया कि उनके कुल 131 बकाएदार हैं जिनके पास 1.58 करोड़ रुपए अलग-अलग यूटिलिटी सर्विस में बिल बकाया है. इसमें कई तो ऐसे हैं जिनका बिल 1 से 2 साल से बकाया है. उन्हें कई बार नोटिस किया गया, लेकिन वे लोग बिल जमा नहीं किए. मामला लोक अदालत तक पहुंचा उसके बावजूद बकायदा स्थानीय लोक अदालत में सेटलमेंट के लिए नहीं पहुंचे. इसके बाद जुस्को ने अपने परिसर में लीगल अवेरनेस सह सेटलमेंट कैंप लगाया लेकिन इस शिविर में भी महज 24% बकायेदार पहुंचे. 8 फरवरी को सिविल कोर्ट में स्थाई लोक अदालत शिविर लगेगा यह बकायदा अगर वहां भी आकर सेटलमेंट नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.