जमशेदपुरः शहर की अधिसूचित क्षेत्र समिति कोविड-19 में काम करने वाले संस्थाओं के साथ-साथ स्वच्छता के लिए काम करने वाले संस्थानों को सम्मानित करेगा. इसके लिए संस्थानों से आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 नवबंर तक निर्धारित की गई है.
जेएनएसी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, स्वच्छता और कोविड-19 से संबंधित कार्यों में अपना योगदान देने वाले स्टार्टअप, उद्यमी, धार्मिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, आरडब्ल्यू, स्वयं सहायता समूह और निजी संगठन संस्थाओं को जेएनएसी सम्मानित करेगा. इसके लिए 14 नवंबर तक स्वच्छता अभियान और कोविड-19 में किए गए कार्यों की फोटोग्राफी या पेपर कटिंग सौ शब्दों में जयति कार्यालय में जमा करना है. उसके बाद चिंहित कर वैसे लोगों को जेएनएसी सम्मानित करेगी.
इस सबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में ऐसी कई संस्थाएं थी, जिसने बिना किसी स्वार्थ के काम किया. यहीं नहीं कई संस्थाओं ने जमशेदपुर को स्वच्छ बनाने में भी सहयोग किया. JNAC ने निर्णय लिया है कि वैसे संस्थान को सम्मानित किया जाएगा.