ETV Bharat / state

मानगो बस स्टैंड सहित पार्किंग के लिए JNAC करेगा बंदोबस्त, 26 और 27 अक्टूबर को मिलेंगे प्रपत्र - जमशेदपुर में मानगो बस स्टैंड

2 नवंबर को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति मानगो के जेपी सेतू बस स्टैंड सहित सभी पार्किंग स्थलों के लिए बंदोबस्त करेगा. एक साल के लिए होने वाली इस बंदोबस्ती के लिए प्रपत्र 26 और 27 अक्टूबर को जेएनएसी कार्यालय में मिलेंगे.

parking including mango bus stand in jamshedpur
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 12:19 PM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति आगामी 2 नवंबर को मानगो के जेपी सेतू बस स्टैंड सहित सभी पार्किंग स्थलों का बंदोबस्ती करेगा. इसके लिए जेएनएसी की ओर से आदेश निर्गत कर दिया गया है. यह बंदोबस्ती की प्रक्रिया 2 नवंबर को दोपहर दो बजे जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यकाल में की जाएगी. एक साल के लिए होने वाले इस बंदोबस्ती के लिए प्रपत्र 26 और 27 अक्टूबर को जेएनएसी कार्यालय में मिलेंगे.

जानकारी देते जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी

बस स्टैंड के आवेदन पत्र की कीमत

मानगो के जेपी सेतू बस स्टैंड के आवेदन पत्र की कीमत बीस हजार रखी गई है, जो आवेदकों को वापस नहीं होगी. इसकी बंदोबस्ती की बोली 2 करोड़ 18 लाख 30 हजार से शुरू होगी और सबसे ऊंची बोली लगाने वाले के नाम से बस स्टैंड का टेंडर दिया जाएगा. वहीं, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के साकची, बिष्टूपूर में दो और कदमा एरिया के लिए बाइक और कार पार्किंग के बंदोबस्ती के लिए टेंडर निकाला गया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के तीन मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पर लगी रोक, सीएम ने कहा- एम्स को क्यों छोड़ दिया

कोविड गाइडलाइन का होगा पालन

इस सबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कोविड-19 को लेकर बस स्टैंड के साथ-साथ अन्य पार्किंग की प्रक्रिया नहीं बन पाई थी, लेकिन अब सभी की पार्किंग प्रक्रिया 2 नवंबर को किया जाना है और विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है. यह प्रक्रिया सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के मापदंड के अनुसार होगी.

जमशेदपुरः जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति आगामी 2 नवंबर को मानगो के जेपी सेतू बस स्टैंड सहित सभी पार्किंग स्थलों का बंदोबस्ती करेगा. इसके लिए जेएनएसी की ओर से आदेश निर्गत कर दिया गया है. यह बंदोबस्ती की प्रक्रिया 2 नवंबर को दोपहर दो बजे जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यकाल में की जाएगी. एक साल के लिए होने वाले इस बंदोबस्ती के लिए प्रपत्र 26 और 27 अक्टूबर को जेएनएसी कार्यालय में मिलेंगे.

जानकारी देते जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी

बस स्टैंड के आवेदन पत्र की कीमत

मानगो के जेपी सेतू बस स्टैंड के आवेदन पत्र की कीमत बीस हजार रखी गई है, जो आवेदकों को वापस नहीं होगी. इसकी बंदोबस्ती की बोली 2 करोड़ 18 लाख 30 हजार से शुरू होगी और सबसे ऊंची बोली लगाने वाले के नाम से बस स्टैंड का टेंडर दिया जाएगा. वहीं, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के साकची, बिष्टूपूर में दो और कदमा एरिया के लिए बाइक और कार पार्किंग के बंदोबस्ती के लिए टेंडर निकाला गया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के तीन मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पर लगी रोक, सीएम ने कहा- एम्स को क्यों छोड़ दिया

कोविड गाइडलाइन का होगा पालन

इस सबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कोविड-19 को लेकर बस स्टैंड के साथ-साथ अन्य पार्किंग की प्रक्रिया नहीं बन पाई थी, लेकिन अब सभी की पार्किंग प्रक्रिया 2 नवंबर को किया जाना है और विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है. यह प्रक्रिया सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के मापदंड के अनुसार होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.