जमशेदपुर: जमशेदपुर में वैसे भवन मालिक जो अपने बेसमेंट और पार्किंग स्थल को व्यावसायिक रूप देकर इस्तेमाल कर रहे हैं उनके खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस क्रम में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने शहर के प्रतिष्ठित होटल, सेंटर प्वाइंट, 26 भवन मालिकों को नोटिस दिया है. नोटिस के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा गया है.
समिति ने एक सप्ताह की दी मोहलतः जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि एक सप्ताह के बाद अगर भवन मालिक अपने-अपने बेसमेंट को पार्किंग स्थल के रूप में नहीं तब्दील करते हैं तो जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा प्रशासनिक स्तर पर उक्त स्थल को खाली कराते हुए संरचनाओं को तोड़ा जाएगा और इसमें आने वाला खर्च भवन मालिकों से वसूल किया जाएगा. इसके अलावे कानून संगत कार्रवाई की जाएगी.
शिकायत के बाद जांच में मामला सामना आयाः इस संबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में काफी शिकायत मिल रही थी कि शहर के कई बड़े भवन अपने पार्किंग स्थल का उपयोग व्यावसायिक स्थल के रूप में कर रहे हैं. इस शिकायत पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भवनों की जांच की गई. जहां बेसमेंट में पार्किंग स्थल का प्रयोग व्यावसायिक रूप से किया जा रहा है. इस दौरान जांच करने के दौरान कई जगहों पर बैंक्वेट हॉल, बाइक सर्विस सेंटर, दुकान चलाते हुए पाया गया. उन्होंने बताया कि सभी को कड़ी चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के अंदर व्यावसायिक गतिविधियां बंद करते हुए पार्किंग में तब्दील करने का निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया गया.
नोटिस के लिए छह सदस्यीय टीम गठितः जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निर्देश में छह सदस्यीय दल का गठन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसायिक गतिविधियां करने वाले भवन मालिकों को नोटिस जारी करते हुए नोटिस चस्पा भी किया जा रहा है. उन्हें एक सप्ताह का समय देते हुए निर्देश दिया गया कि पार्किंग एरिया में की जा रही व्यावसायिक गतिविधियों से संबंधित स्ट्रक्चर खुद तोड़कर उसे पार्किंग स्थल बनाना सुनिश्चित करें.
जांच दल में ऐ लोग हैं शामिलः जांच दल में कार्यालय के परीक्ष्यमान विशेष पदाधिकारी संतोषनी मुर्मू, नगर प्रबंधक रवि भारती, सोनल सिंह चौहान, अनयराज, जॉय गुड़िया, सहायक अभियंता संजय कुमार, महेश प्रभाकर, अमित आनंद, कनीय अभियंता अजय यादव, मानस सतपथी, संतोष कुमार मुंडा, प्रणव कुमार ठाकुर, प्रभारी कर दारोगा एमकेएल दास, क्षेत्रीय राजस्व कर्मी प्रकाश भगत, विनोद तिवारी, गणेश राम, कृष्णा राम, दिलीप बारिक शामिल हैं
इन्हें दिया गया नोटिसः आईसी रोड बिष्टुपुर स्थित होटल सेंटर प्वाइंट, बिष्टुपुर स्थित पंचरेनू अपार्टमेंट के बेसमेंट में बुलवर्ड शॉप एरिया और सचदेवा सैमसंग शोरूम, एसबी शॉप एरिया अस्था ट्रेड सेंटर बिष्टुपुर, श्री कृष्णा सिन्हा संस्थान एसबी शॉप एरिया बिष्टुपुर, उलियान कदमा उपहार अपार्टमेंट, कदमा शॉप एरिया भाटिया, कदमा मंगल टावर, सूरा भवन एरिया बिष्टुपुर मिलेनियम टावर, बुलवर्ड शॉप एरिया बिष्टुपुर हीरो शोरूम, भाटिया कदमा कौशल कंचन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, अनूप कुमार चटर्जी एसएनपी एरिया साकची, मनोजित सेनगुप्ता एवं अन्य एसएनपी एरिया साकची, रितेश चंद्र राय एसएनपी एरिया साकची, रंजीत सिंह और शेफाली सिंह 110 एसएनपी एरिया साकची, मीरा सिन्हा पावर ऑफ अटॉर्नी होल्डर सुचित सिंह एवं अन्य एसएनपी एरिया साकची, एससी बासु, एसके खेमका एसएनपी एरिया साकची, कहकशा नाहिद ठाकुरबाड़ी रोड एसएनपी एरिया साकची, गिरीश कुमार तिवारी एवं अन्य शिवराज उत्तराधिकारी एसएनपी एरिया साकची, बीएन चौधरी एवं अन्य अनूप कुमार चटर्जी एसएनपी एरिया साकची, आरपी ठाकुर एवं अन्य एसएनपी एरिया साकची, अनूप कुमार चटर्जी एक्स एसएनपी एरिया साकची, रितेश चंद्र राय एसएनपी एरिया साकची, पुष्पा देवी और संतोष अग्रवाल एसएनपी एरिया साकची, भुनेश्वर शुक्ला एवं अन्य एसएनपी एरिया साकची, महेंद्र कौर एवं अन्य कसीडीह, कुंती देवी, कसीडिह, बस्ती कालीमाटी रोड, साकची, 26. गंगा रीजेंसी साकची