जमशेदपुरः जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने बिष्टुपुर स्थित कमानी सेंटर में दो दिवसीय ट्रेंड शिविर लगाया. इस शिविर में काफी संख्या में व्यवसायी लोगों ने लाइसेंस बनवाया और अब साकची बाजार में शिविर लगाया जाएगा.
व्यवसायियों से लाइसेंस बनवाने की अपील
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि जेएनएसी क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानदारों को म्यूनिसिपल एक्ट के तहत ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस के या बिना अनुमति के व्यापार करते पकड़े जाने पर झारखंड काउंसिल अधिनियम-2011 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस शिविर में ट्रेड लाइसेंस बनवाने, लाइसेंस नवीनीकरण करवाने, गलती में सुधार करवाने के लिए दुकानदार यहां आ सकते हैं. उन्होंने व्यवसायियों से अपील की है कि वे भी जल्द से जल्द जेएनएसी की ओर से लगाए गए शिविर या कार्यालय में आकर लाइसेंस बनवा ले.