जमशेदपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए शहर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मैनेजरों शहर के गली मोहल्ले में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वहीं शहर के दीवारों पर कलाकृतियां बनााकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं: सीएससी ओलंपियाड में ऋतु गोराई को मिला दूसरा स्थान, गांव में हर्ष का माहौल
उपायुक्त और एसएसपी कार्यालय के दिवारों पर कलाकृति बनाकर नशा नहीं करने का संदेश दिया है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है, जमशेदपुर शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन पर पहुंचे, इसके लिए दीवारों को रंग कर सुदंर सुदंर कलाकृतियां बनाई जा रही है, इसके अलावा सिटी मैनेजरों को दिशा निर्देश दिया गया है कि वे घर घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें.