जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला के झारखंड मुक्ति मोर्चा और युवा मोर्चा ने धनबाद सांसद और विधायक के पुतले की शव यात्रा बैंड बाजा के साथ निकाली. बिष्टुपुर मुख्य गोल चक्कर के पास मोर्चा ने विधि विधान के साथ शव जलाया और पैसे भी लुटाए गए है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखा गया. जेएमएम युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने बताया है कि जब तक भाजपा माफी नहीं मांगता है तब तक विरोध जारी रहेगा, साथ ही आने वाले दिनों में उन्हें झारखंड से खदेड़ा जाएगा. वहीं, बिस्टुपुर थाना प्रभारी ने बताया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन में सभी को हिरासत में लिया गया है और कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- रांची में उपायुक्त ने किया स्टैटिक टेस्ट सेंटर्स का दौरा, डेटा एंट्री रिपोर्ट किया चेक
विधायक राज सिन्हा और सांसद पीएन सिंह ने जताया था विरोध
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज करने की घोषणा की थी, जिसका धनबाद के भाजपा सांसद और विधायक ने विरोध जताया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि निर्मल महतो का धनबाद में कितना योगदान रहा है, उन्होंने धनबाद के लिए क्या किया है. सांसद और विधायक के दिए गए बयान के बाद जेएमएम लगातार चरणबद्ध तरीके से विधायक राज सिन्हा और सांसद पीएन सिंह का विरोध कर रही है.
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में
जेएमएम युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बब्बन राय ने बताया कि शहीद निर्मल महतो के आंदोलन के कारण झारखंड अलग राज्य बना है. शहीद का अपमान करने वाले को माफी मांगनी होगी, वरना विरोध जारी रहेगा. आने वाले दिनों में इन्हें झारखंड से खदेड़ा जाएगा. वहीं, कार्यक्रम पूरा होने के बाद पुलिस ने कार्यक्रम में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर बिस्टुपुर थाना ले गई. बिस्टुपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया है कि कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ है, कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जेएमएम की ओर से लुटाए गए सिक्के सड़क पर बिखरे पड़े थे, जिसे थोड़ी देर बाद एक गरीब ने उठाना शुरू कर दिया था.