जमशेदपुर: कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने शनिवार को टाटानगर के बर्मामाईस स्थित ड्राइ पोर्ट से इनलैंड कंटेनर डिपो का शुभारंभ किया गया. इसके साथ ही 45 कंटेनर की एक गुड्स ट्रेन की रैक को कोलकोता पोर्ट के लिए रवाना किया गया. इस रैक को टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट के एमडी आशीष अनुपम के अलावे टाटानगर रेल एरिया मैनेजर विवेक कुमार ने सयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसके शुरुआत हो जाने से अब जमशेदपुर या इसके आसपास क्षेत्रों के रहने वाले व्यापारी आयात निर्यात का कार्य आसानी से कर सकेंगे. बता दें कि यह झारखंड का पहला इनलैंड कंटेनर डिपो है. बाकायदा इसके लिए कस्टम विभाग के अधिकारी के साथ सिपाही भी तैनात किए गए हैं.
टर्मिनल मैनेजर देवोपन बनर्जी ने बताया कि झारखंड का एकलौता इनलैंड कंटेनर डिपो का आज से शुभारंभ हो गया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यहां से आज टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट प्लांट के वायर और क्वाइल्स कोलकाता पोर्ट के लिए रवाना किया गया. कोलकाता पोर्ट से इसे ताइवान सीप के माध्यम से भेजा जाएगा.
ये भी देखें- रांची रन-ओ-थॉन ने तोड़ा दिल्ली का रिकॉर्ड, 7 हजार धावकों ने लगाई दौड़
टर्मिनल मैनेजर ने कहा है कि अब झारखंड से आयात निर्यात करने वाले व्यापारियों के लिए दूसरे पोर्ट में जाकर चक्कर लगाने की जरूरत नही हैं. वे जमशेदपुर में बर्मामाइंस स्थित इनलैंड कंटेनर डिपो में आकर अपना माल को लोड कर सकते हैं. बकायदा इसके लिए यहां पर कस्टम विभाग के दो पदाधिकारी तैनात किए गए हैं और सिपाही भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि व्यापारी यहां पर भी कंटेनर में अपना माल लोड कर सकते हैं यही नहीं आवश्यकता के अनुरूप कंटेनर को अपने कंपनी में ले जाकर निर्यात के लिए लोड कर सकते हैं.