जमशेदपुरः झारखंड जनता दल का अब जनता दल यूनाइटेड में विलय (Jharkhand Janata Dal merger with JDU ) होगा. झारखंड जनता दल के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने जमशेदपुर में इसकी जानकारी दी ( President Gautam Sagar Rana Jamshedpur visit ). राणा ने बताया कि रांची में 16 अक्टूबर को उनकी पार्टी का विलय जनता दल यूनाइटेड में होगा.
ये भी पढ़ें-लगातार 12वीं बार RJD के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए लालू प्रसाद, जातीय जनगणना का भी प्रस्ताव पास
जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड जनता दल के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि देश में भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रहीं हैं, जबकि तीसरा मोर्चा बनाने की मुहिम जारी है. झारखंड जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने मीडिया से कहा कि विगत दिनों बिहार में जनता दल यूनाइटेड ने भाजपा से नाता तोड़ा है और आरजेडी के साथ मिलकर सरकार चला रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के इस फैसले का स्वागत झारखंड जनता दल ने किया है और इसी कारण झारखंड जनता दल ने जदयू में पार्टी के विलय का फैसला किया है.
गौतम सागर राणा ने बताया कि भाजपा के शासनकाल में देश में सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा मिल रहा है, जबकि देश में विकास की गति थम सी गई है. सिर्फ पूंजीपतियों को बढ़ावा देकर बेरोजगारी बढ़ाई जा रही है. ऐसे मे तमाम विपक्षी दलों को एक साथ आगे आकर इसके खिलाफ लड़ने की जरूरत है.
राणा ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए भाजपा से लड़ने के लिए झारखंड जनता दल ने जदयू में विलय करने का फैसला किया है, जिसके तहत 16 अक्टूबर 2022 को रांची में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष पार्टी का जनता दल यूनाइटेड में विलय होगा, जिससे नीतीश कुमार को और बल मिलेगा.