ETV Bharat / state

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-आर्थिक बीमारी से ग्रसित है जनता

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर के कदमा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान वर्तमान हालात पर केंद्र और पूर्वर्ती राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लोग कोरोना बीमारी से कम आर्थिक बीमारी से ज्यादा ग्रसित हैं.

health minister targeted central government
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 5:11 PM IST

जमशेदपुरः सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शहर के कदमा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झारखंड में कोरोना मामले में रिकवरी रेट ज्यादा है और ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. साथ ही वर्तमान हालात पर केंद्र और पूर्ववर्ती राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लोग कोरोना बीमारी से कम आर्थिक बीमारी से ग्रसित है, जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेदार है.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपीलइस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों से कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की. वहीं, बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया है कि झारखंड में कोरोना से रिकवरी होने वालों की संख्या बढ़ रही है. झारखंड के लोगों में इम्यूनिटी पावर बेहतर होने के कारण ज्यादा खतरा नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच की गति बढ़ा दी गई है.

इसे भी पढ़ें- धनबादः पिस्टल की नोक पर मछली व्यवसायी से लाखों रुपये की लूट, अपराधी फरार

स्वास्थ्य मंत्री ने वर्तमान हालात पर केंद्र और पूर्व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जीडीपी की दर घटती जा रही है, जो चिंता का विषय है. लोग कोरोना बीमारी से कम आर्थिक बीमारी से ज्यादा ग्रसित हैं. इसके लिए केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियां और अविवेकपूर्ण लिए गए निर्णय मुख्य कारण हैं.

वहीं झारखंड के हालात पर उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में हाथी उड़ाने के नाम पर हजारों करोड़ों रुपये की लूट हुई. साथ ही कहा कि मोमेंटम झारखंड के नाम पर भूमि और अर्थ की लूट तो हुई है, साथ ही उसके प्रचार-प्रसार के नाम पर राज्य के राजस्व की क्षति की गई है. यही वजह है कि आज राज्य का खजाना खाली है, लेकिन हमारे इरादे मजबूत हैं, हम जनता के लिए राह बनाने का काम करेंगे.

जमशेदपुरः सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शहर के कदमा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झारखंड में कोरोना मामले में रिकवरी रेट ज्यादा है और ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. साथ ही वर्तमान हालात पर केंद्र और पूर्ववर्ती राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लोग कोरोना बीमारी से कम आर्थिक बीमारी से ग्रसित है, जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेदार है.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपीलइस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों से कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की. वहीं, बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया है कि झारखंड में कोरोना से रिकवरी होने वालों की संख्या बढ़ रही है. झारखंड के लोगों में इम्यूनिटी पावर बेहतर होने के कारण ज्यादा खतरा नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच की गति बढ़ा दी गई है.

इसे भी पढ़ें- धनबादः पिस्टल की नोक पर मछली व्यवसायी से लाखों रुपये की लूट, अपराधी फरार

स्वास्थ्य मंत्री ने वर्तमान हालात पर केंद्र और पूर्व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जीडीपी की दर घटती जा रही है, जो चिंता का विषय है. लोग कोरोना बीमारी से कम आर्थिक बीमारी से ज्यादा ग्रसित हैं. इसके लिए केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियां और अविवेकपूर्ण लिए गए निर्णय मुख्य कारण हैं.

वहीं झारखंड के हालात पर उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में हाथी उड़ाने के नाम पर हजारों करोड़ों रुपये की लूट हुई. साथ ही कहा कि मोमेंटम झारखंड के नाम पर भूमि और अर्थ की लूट तो हुई है, साथ ही उसके प्रचार-प्रसार के नाम पर राज्य के राजस्व की क्षति की गई है. यही वजह है कि आज राज्य का खजाना खाली है, लेकिन हमारे इरादे मजबूत हैं, हम जनता के लिए राह बनाने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.