जमशेदपुरः सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शहर के कदमा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झारखंड में कोरोना मामले में रिकवरी रेट ज्यादा है और ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. साथ ही वर्तमान हालात पर केंद्र और पूर्ववर्ती राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लोग कोरोना बीमारी से कम आर्थिक बीमारी से ग्रसित है, जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेदार है.
इसे भी पढ़ें- धनबादः पिस्टल की नोक पर मछली व्यवसायी से लाखों रुपये की लूट, अपराधी फरार
स्वास्थ्य मंत्री ने वर्तमान हालात पर केंद्र और पूर्व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जीडीपी की दर घटती जा रही है, जो चिंता का विषय है. लोग कोरोना बीमारी से कम आर्थिक बीमारी से ज्यादा ग्रसित हैं. इसके लिए केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियां और अविवेकपूर्ण लिए गए निर्णय मुख्य कारण हैं.
वहीं झारखंड के हालात पर उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में हाथी उड़ाने के नाम पर हजारों करोड़ों रुपये की लूट हुई. साथ ही कहा कि मोमेंटम झारखंड के नाम पर भूमि और अर्थ की लूट तो हुई है, साथ ही उसके प्रचार-प्रसार के नाम पर राज्य के राजस्व की क्षति की गई है. यही वजह है कि आज राज्य का खजाना खाली है, लेकिन हमारे इरादे मजबूत हैं, हम जनता के लिए राह बनाने का काम करेंगे.