जमशेदपुरः जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस के पूर्व विधायक नियेल तिर्की के निधन पर शोक जताया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि नियेल बेबाक इंसान थे और राजनीति में उनकी एक अलग पहचान थी. इसके साथ ही साइमन मरांडी के निधन पर भी शोक जताते हुए कहा कि अच्छे मित्र को खो दिया है.
यह भी पढ़ेंःसिमडेगा के पूर्व विधायक नियेल तिर्की का निधन, कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस के पूर्व विधायक नियेल तिर्की के निधन पर शोक जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नियेल दा और साइमन मरांडी के निधन हमे काफी दुख हुआ है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
पिछले दो दिनों में दो नेताओं के निधन
बुधवार को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में नियेल तिर्की के निधन हो गया. नियेल पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर से प्रदेश कांग्रेस सहित सिमडेगा जिला मर्माहत है. पिछले दो दिनों में राज्य के दो पूर्व विधायक की मौत हो गई है. इसमें झामुमो के पूर्व मंत्री साइमन मरांडी का कोलकाता में निधन हो गया और बुधवार को रांची के रिम्स में पूर्व विधायक नियेल तिर्की की निधन हो गया.