जमशेदपुरः झारखंड में एच3एन2 वायरस इनफ्लुएंजा की दस्तक हो चुकी है. जमशेदपुर में H3N2 वायरस से संक्रमित एक मरीज की पुष्टि हुई है. मरीज का इलाज टीएमएच में चल रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिला सिविल सर्जन ने बताया कि पूरे जिला से 29 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें 6 मरीज में से एक पॉजिटिव पाया गया है.
इसे भी पढ़ें- Koderma News: H3N2 वायरस से निपटने के लिए कोडरमा तैयार, सदर अस्पताल में सभी जरूरी तैयारी पूरी
कोरोना वायरस के बाद अब भारत में H3N2 इनफ्लुएंजा के मरीजों की संख्या में तेजी देखी जा रही है. जिसे लेकर देश के सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया गया है. वहीं झारखंड में H3N2 वायरस से संक्रमित पहला पूर्वी सिंहभूम जिला में पाया गया है. जमशेदपुर में H3N2 संक्रमित पहला मरीज पाया गया है. जमशेदपुर के साकची क्षेत्र में रहने वाली 68 वर्षीय महिला H3N2 पॉजिटिव पायी गयी है. मरीज के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
इस पूरे मामले में ईटीवी भारत के साथ फोन से बातचीत के जरिये जिला के सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने बताया कि जिला में कुल 29 मरीजों के सैंपल माइक्रोबायोलॉजी सेंटर एमजीएम में भेजे गए थे, जिनमें 6 मरीजों की रिपोर्ट आयी है, जिसमें एक महिला H3N2 वायरस इनफ्लुएंजा पॉजिटिव पाई गयी है. जिसका इलाज टीएमएच अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है, वहीं महिला की स्थिति सुधार में है.
सिविल सर्जन ने बताया कि बाकी 23 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट के आने का सभी को इंतजार है. उन्होंने कहा कि यह जानलेवा बीमारी नहीं है, इससे डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन सर्दी, खांसी, जुकाम वाले मरीज एक बार अवश्य डॉक्टर से संपर्क कर अपना इलाज करवायें, अपने मन मुताबिक दवा का सेवन ना करें. उन्होंने बताया कि इसे लेकर पूरे जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है.