ETV Bharat / state

Ghatshila News: स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, कहा- लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अनुशासित रहना जरूरी - चुनौतियों का सामना

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन घाटशिला अनुमंडल के एक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बच्चों को शिक्षा और अनुशासन का महत्व बताया. साथ ही सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चों के बीच की दूरियों को पाटने की अपील की.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-August-2023/jh-eas-01-governor-in-baharagora-vis-jhc10017_10082023230007_1008f_1691688607_747.jpg
School Anniversary Program In Ghatshila
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 2:54 PM IST

पूर्वी सिंहभूम, घाटशिलाः पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल स्थित बहरागोड़ा टीपीएस डीएवी स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शिरकत की. राज्यपाल के स्कूल पहुंचने पर स्कूल के चैयरमेन डॉ बिनी षाड़ंगी और स्कूल के पाचार्य अनूप कुमार ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. राज्यपाल ने सर्वप्रथम स्कूल के संस्थापक दिवंगत तरापद षाड़ंगी की प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने गीत प्रस्तुत कर राज्यपाल का स्वागत किया. ततपश्चात सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय गान गाकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वहीं कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी.

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन और जयराम महतो एक साथ पहुंच गए निर्मल महतो के समाधी स्थल, जानिए फिर क्या हुआ

बच्चे शिक्षित होंगे, तभी देश आगे बढ़ेगाः इस अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि बहरागोड़ा शिक्षा के मामले में सबसे आगे है. बच्चे शिक्षित होंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा. इसलिए बच्चे पढ़ाई पर जोर दें. वहीं बच्चों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जो चीजें सरकारी स्कूलों में बच्चों को सिखायी जाती हैं, वह प्राइवेट स्कूलों में शायद ही सीखने को मिलती है. इसको लेकर वर्ष में एक बार गर्मियों की छुट्टियों में सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चों को एक साथ रखकर उनके बीच की दूरियों को कम करें और एक-दूसरे से कुछ सीखने का मौका दें.

लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अनुशासन का पालन करेंः इस अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि मनुष्य को यदि अपना लक्षय प्राप्त करना है तो उसे अनुशासन का पालन करना अतिआवश्यक है. एक कामयाब मनुष्य के पीछे उसके अनुशासन का अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय भारत के लगभग 144 करोड़ की आबादी मुसीबत में आ गई थी तो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हार स्वीकार नहीं किया और देश एवं राज्य के सुदूरवर्ती जगहों में हर एक लोगों तक कोविड वैक्सीन और कोरोना जांच किट को पहुंचाने का काम किया. इसी के साथ अन्य देशों को भी जरूरत के अनुसार वैक्सीन की सप्लाई दी गई थी. यह सब हमारे प्रधानमंत्री के प्रयासों से हो संभव हो पाया है.

चुनौतियों के लिए हमेशा रहें तैयारः राज्यपाल ने देश के प्रधानमंत्री का उदाहरण देते हुए कहा कि वे अपने सभी कार्य समय पर करते हैं. इसलिए आज वे इतने बड़े पद पर हैं. मनुष्य को उसका अनुसाशन ही उसे सफलता की राह पर ले जाता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह दुनिया एडवांस हो रही है इससे हर एक मोड़ पर मनुष्य को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन सभी लोगों को पहले से सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. कार्यक्रम को झारखंड के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी और स्कूल के चैयरमेन डॉ बिनी षाड़ंगी ने भी संबोधित किया.

पूर्वी सिंहभूम, घाटशिलाः पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल स्थित बहरागोड़ा टीपीएस डीएवी स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शिरकत की. राज्यपाल के स्कूल पहुंचने पर स्कूल के चैयरमेन डॉ बिनी षाड़ंगी और स्कूल के पाचार्य अनूप कुमार ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. राज्यपाल ने सर्वप्रथम स्कूल के संस्थापक दिवंगत तरापद षाड़ंगी की प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने गीत प्रस्तुत कर राज्यपाल का स्वागत किया. ततपश्चात सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय गान गाकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वहीं कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी.

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन और जयराम महतो एक साथ पहुंच गए निर्मल महतो के समाधी स्थल, जानिए फिर क्या हुआ

बच्चे शिक्षित होंगे, तभी देश आगे बढ़ेगाः इस अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि बहरागोड़ा शिक्षा के मामले में सबसे आगे है. बच्चे शिक्षित होंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा. इसलिए बच्चे पढ़ाई पर जोर दें. वहीं बच्चों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जो चीजें सरकारी स्कूलों में बच्चों को सिखायी जाती हैं, वह प्राइवेट स्कूलों में शायद ही सीखने को मिलती है. इसको लेकर वर्ष में एक बार गर्मियों की छुट्टियों में सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चों को एक साथ रखकर उनके बीच की दूरियों को कम करें और एक-दूसरे से कुछ सीखने का मौका दें.

लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अनुशासन का पालन करेंः इस अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि मनुष्य को यदि अपना लक्षय प्राप्त करना है तो उसे अनुशासन का पालन करना अतिआवश्यक है. एक कामयाब मनुष्य के पीछे उसके अनुशासन का अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय भारत के लगभग 144 करोड़ की आबादी मुसीबत में आ गई थी तो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हार स्वीकार नहीं किया और देश एवं राज्य के सुदूरवर्ती जगहों में हर एक लोगों तक कोविड वैक्सीन और कोरोना जांच किट को पहुंचाने का काम किया. इसी के साथ अन्य देशों को भी जरूरत के अनुसार वैक्सीन की सप्लाई दी गई थी. यह सब हमारे प्रधानमंत्री के प्रयासों से हो संभव हो पाया है.

चुनौतियों के लिए हमेशा रहें तैयारः राज्यपाल ने देश के प्रधानमंत्री का उदाहरण देते हुए कहा कि वे अपने सभी कार्य समय पर करते हैं. इसलिए आज वे इतने बड़े पद पर हैं. मनुष्य को उसका अनुसाशन ही उसे सफलता की राह पर ले जाता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह दुनिया एडवांस हो रही है इससे हर एक मोड़ पर मनुष्य को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन सभी लोगों को पहले से सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. कार्यक्रम को झारखंड के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी और स्कूल के चैयरमेन डॉ बिनी षाड़ंगी ने भी संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.