जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विपक्षी एकता से लेकर वर्तमान हेमंत सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि पटना में विपक्षी दलों की हुई बैठक में दिलजले लोग शामिल हुए. ऐसी बैठक पहले भी कई बार हो चुकी है, जिसका असर भाजपा पर नहीं पड़ा है. ये भ्रष्ट लोगों की टोली हैं. इसमें अतिमहत्वकांक्षी लोग शामिल हैं. जिनका उद्देश्य देश और राज्य में लूट-खसोट करना है. उन्होंने विपक्षी नेताओं की बैठक को 'ठगों का गठबंधन' करार दिया.
हेमंत सरकार पर साधा निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता राज्य सरकार की कार्यशैली से नाराज है. अगले चुनाव में जनता बीजेपी को आशीर्वाद देने जा रही है. कहा कि सरकार जिन मुद्दों के साथ हेमंत सरकार सत्ता में आई थी, उन्हें पूरा नहीं किया है. जनता इससे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. युवा सड़कों पर आ गए हैं. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. खुद मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे हुए हैं. ऐसे में जनता को इस सरकार से क्या उम्मीद हो सकती है.
सत्ता में आएंगे तो लागू करेंगे एनआरसी: रघुवर दास ने कहा भाजपा की सरकार बनती है तो राज्य में एनआरसी लागू करेंगे. कहा कि संथाल परगना की डेमोग्राफी लगातार बदलती जा रही है. बांग्लादेशी घुसपैठियों के लगातार प्रवेश से ऐसा हो रहा है. हेमंत सरकार ऐसे लोगों को सह दे रही है. तुष्टीकरण की राजनीति चरम पर है. कहा कि राज्य में बेटियों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है. मुस्लिम युवक नाम बदल कर आदिवासी बेटियों को एक साजिश के तहत शादी करके उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा असर साहिबगंज और पाकुड़ जैसे आदिवासी इलाकों में देखने के लिए मिला है.