घाटशिला/पूर्वी सिंहभूमः जनता दल युनाइटेड ने शराब मुक्ति अभियान के तहत रैली निकाली. रैली पावड़ा मांझी महाल से शुरू होकर मुख्य सड़क होते हुए घाटशिला स्टेशन पहुंच कर समाप्त हुई. इस रैली में लोगों को शराब न पीने के लिए जागरूक किया गया.
शराब न पीने के लिए किया गया जागरूक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेडीयू जिला अध्यक्ष आनंद हेंब्रम ने कहा कि पार्टी जल्द ही राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मांग करेगी कि बिहार की तरह झारखंड में भी पूरी तरह से शराब बैन किया जाए, जिससे झारखंड का भी विकास हो. जेडीयू ने हाल ही में राज्य सरकार द्वारा किराना दुकानों में भी शराब बिक्री की अनुमति दिए जाने का विरोध किया गया है. हेंब्रम ने कहा कि शराबबंदी से ही राज्य के लोगों को असमय मृत्यु, गंभीर बीमारी से मुक्ति मिलने के साथ ही भ्रष्टाचार और महिलाओं के साथ अभद्रव्यवहार पर अंकुश लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- BJP की संगठन मजबूती की कवायद, मंडल सम्मेलन के जरिए नेता कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
अध्यक्ष का क्या है कहना
इसके साथ ही प्रखंड अध्यक्ष तपेश मिश्रा ने लोगों से आग्रह किया कि जागरूकता नागरिक बन नशामुक्ति और शराबबंदी का जदयू के अभियान के सहयोगी बने, ताकि राज्य की दिशा और दशा में सुधार हो.