जमशेदपुर: कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बार फिर पूर्वी सिहभूम जिला में ड्राई रन किया जाएगा. यह ड्राई रन आठ जनवरी को किया जाएगा. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है.
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर में मेगा आई कैंप का समापन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रहे मौजूद
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बार ड्राई रन हो चुका है, आठ जनवरी को फिर ड्राई रन किया जाएगा, वैक्सीन आने के बाद हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी, इसके लिए 15 स्थानों का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के बाद फ्रंट लाइन के वर्करों को कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा, इसके लिए डाटा तैयार किया जा रहा है और डाटा के आधार वैक्सीन सेंटर बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में आम लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.