ETV Bharat / state

कोमोलिका की स्वर्णिम जीत पर कोच खुश, कहा- मेहनत और संघर्ष से मिली सफलता - टाटा आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर

लौहनगरी की एक और बेटी ने इतिहास रचा है. स्पेन में आयोजित तीरंदाजी के महिला एकल कैडेट वर्ग में कोमोलिका ने जीत हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. जीत की खुशी जाहिर करते हुए कोमोलिका की कोच ने उन्हें बधाईयां दी है. साथ ही उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ियों ने भी उनकी सरहाना की है.

कोमोलिका ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक किया हासिल
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 3:18 PM IST

जमशेदपुरः स्पेन में आयोजित तीरंदाजी के महिला एकल कैडेट वर्ग में कोमोलिका ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. कोमोलिका ने आर्चरी यूथ एंड कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. इसी के साथ कोमोलिका अंडर-18 वर्ग में विश्व चैंपियन बनने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं. जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कोमोलिका की कोच ने कहा कि उसने झारखंड का नाम रोशन किया है. उसकी इस जीत से कई लड़कियां प्रेरणा लेंगी.

देखें पूरी खबर

कोमोलिका बारी जमशेदपुर के बिरसानगर की रहने वाली है. मां आंगनबाड़ी सहायिका और पिता एलआईसी के एजेंट हैं. कोमोलिका ने 11 वर्ष की उम्र से ही टाटा आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर से तीरंदाजी प्रशिक्षण शुरू कर दी थी. लौहनगरी की बेटी ने उम्दा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. कोमोलिका अंडर-18 वर्ग में विश्व चैंपियन बनने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. फाइनल में जापान की वाका सोदोक को कोमोलिका ने 7-3 से हराया. उनकी कोच बताती हैं कि कोमोलिका छुट्टी के दिन भी कड़ी मेहनत करती थी. लगन और संघर्ष में बाद ही उन्हें यह सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस के लिए आज बड़ा दिन, किसी भी वक्त हो सकती है अध्यक्ष के नाम की घोषणा

'एक अक्षर ज्ञान का गुरु देत बताए धरती पर वह द्रव्य नहीं जो इसके बदले दिया जाए'. जी हाँ गुरु के द्वारा सिखाई गई तीरंदाजी और एकलव्य की तरह सीखने वाली कोमोलिका ने आखिरकार स्वर्ण पदक जीतकर पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है. कोच पूर्णिमा कहती हैं कि हंसमुख और खुद से सीखने वाली प्रतिभा की धनवान है कोमोलिका. तीरंदाजी में प्रदर्शन खराब होने के बाद उसे खुद से ही सुधार कर लेती थी. पूर्णिमा को इस बात की खुशी है कि स्वर्ण पदक कोमोलिका ने अपने नाम किया है.

जमशेदपुरः स्पेन में आयोजित तीरंदाजी के महिला एकल कैडेट वर्ग में कोमोलिका ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. कोमोलिका ने आर्चरी यूथ एंड कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. इसी के साथ कोमोलिका अंडर-18 वर्ग में विश्व चैंपियन बनने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं. जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कोमोलिका की कोच ने कहा कि उसने झारखंड का नाम रोशन किया है. उसकी इस जीत से कई लड़कियां प्रेरणा लेंगी.

देखें पूरी खबर

कोमोलिका बारी जमशेदपुर के बिरसानगर की रहने वाली है. मां आंगनबाड़ी सहायिका और पिता एलआईसी के एजेंट हैं. कोमोलिका ने 11 वर्ष की उम्र से ही टाटा आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर से तीरंदाजी प्रशिक्षण शुरू कर दी थी. लौहनगरी की बेटी ने उम्दा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. कोमोलिका अंडर-18 वर्ग में विश्व चैंपियन बनने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. फाइनल में जापान की वाका सोदोक को कोमोलिका ने 7-3 से हराया. उनकी कोच बताती हैं कि कोमोलिका छुट्टी के दिन भी कड़ी मेहनत करती थी. लगन और संघर्ष में बाद ही उन्हें यह सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस के लिए आज बड़ा दिन, किसी भी वक्त हो सकती है अध्यक्ष के नाम की घोषणा

'एक अक्षर ज्ञान का गुरु देत बताए धरती पर वह द्रव्य नहीं जो इसके बदले दिया जाए'. जी हाँ गुरु के द्वारा सिखाई गई तीरंदाजी और एकलव्य की तरह सीखने वाली कोमोलिका ने आखिरकार स्वर्ण पदक जीतकर पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है. कोच पूर्णिमा कहती हैं कि हंसमुख और खुद से सीखने वाली प्रतिभा की धनवान है कोमोलिका. तीरंदाजी में प्रदर्शन खराब होने के बाद उसे खुद से ही सुधार कर लेती थी. पूर्णिमा को इस बात की खुशी है कि स्वर्ण पदक कोमोलिका ने अपने नाम किया है.

Intro:एंकर--लौहनगरी की एक और बेटी ने रचा इतिहास
स्पेन में आयोजित तीरंदाजी के महिला एकल कैडेट वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. कोमोलिका ने आर्चरी यूथ एंड कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता है.कोमोलिका बारी लौहनगरी के बिरसानगर की रहने वाली है.माँ आंगनबाड़ी सहायिका और पिता एलआईसी के एजेंट हैं.


Body:वीओ1--कोमोलिका 11 वर्ष की उम्र से ही टाटा आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर से तीरंदाजी प्रशिक्षण शुरू किया.लौहनगरी की बिटिया के उम्दा प्रदर्शन के बाद यह किताब अपने नाम कर लिया.कोमोलिका अंडर-18 वर्ग में विश्व चैंपियन बनने वाली दूसरी खिलाड़ी बनी। कोमोलिका ने फाइनल में जापान की वाका सोदोक को 7-3 से हराया.कोमोलिका के साथ तीरंदाजी सीखने वाली बेटियाँ भी उन्हें बधाई देना चाहती हैं.कोमोलिका छुट्टी के दिन भी कड़ी मेहनत करती थी.लगन औऱ संघर्ष में बाद ही कोमोलिका ने सफलता पाई है.
बाइट--ज्योति( कोमोलिका में साथ तीरंदाजी सीखने वाली)
वीओ2--एक अक्षर ज्ञान का गुरु देत बताए धरती पर वह द्रब्य नहीं जो इसके बदले दिया जाए.जी हाँ गुरु के द्वारा सिखाई गई तीरंदाजी और एकलब्य की तरह सीखने वाली कोमोलिका ने आखिर कार स्वर्ण पदक जीतकर गुरु का नाम रोशन किया.कोमोलिका की गुरु पूर्णिमा कहती है.हँसमुख और खुद से सीखने वाली प्रतिभा की धनवान है कोमोलिका तीरंदाजी में प्रदर्शन खराब होने के बाद उसे खुद से सुधार करती थी.दीपिका उसके बाद कोमोलिका दोनों की गुरु पूर्णिमा ही थी.गुरु जमशेदपुर की बेटिया के स्वर्ण पदक जीतने पर काफी खुश हैं.कोमोलिका एकल तीरंदाजी में खुद को निखरती रहती थी.
बाइट--पूर्णिमा महतो (कोमोलिका गुरु)


Conclusion:अभी है उम्र की बुलंदियों का सफ़र बहरहाल साधारण परिवार की बेटी कोमोलिका ने मेहनत के दम पर बुलंदियों से शख्सियतों तक का सफर तय कर लिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.