ETV Bharat / state

अप्रैल माह में जमशेदपुर का तापमान रहा समान्य से कम, 4 मई तक बदलेगा मौसम का मिजाज - weather deaprtment of jharkhand

जमशेदपुर में अप्रैल माह में जमशेदपुर और इसके आसपास का तापमान समान्य रहा. हालांकि अप्रैल में जमशेदपुर और इसके आसपास क्षेत्रों में गर्मी काफी होती है, लेकिन इस साल अप्रैल माह में लौहनगरी का तापमान समान्य से भी कम दर्ज किया गया है.

Jamshedpur temperature was below normal in April
अप्रैल माह में जमशेदपुर का तापमान रहा समान्य से कम
author img

By

Published : May 2, 2020, 10:42 PM IST

जमशेदपुर: 17 अप्रैल को शहर का तापमान 41.2 पर पहुंचा था. इसके पहले शहर का अधिकत्तम तापमान 13 को 40.0 और 14 अप्रैल को 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. ऐसे में लौहनगरी में अप्रैल माह में गर्मी का प्रचंड रूप नहीं दिखा.

देखें पूरी खबर

वहीं, इस महीने शहर और आसपास 213.6MM बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार काफी दिनों के बाद अप्रैल माह में बारिश हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चार मई तक शहर और आसपास क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा. इस दौरान बारिश होगी और तेज हवा चलने के साथ बिजली भी चमकेगी.


तारिख मैक्सिमम मिनिमम
25/04/2020 32.1 21.5
26/04/2020 32.7 23.2
27/04/2020 32.0 22.7
28/04/2020 33.0 21.0
29/04/2020 32.6 21.5
30/04/2020 34.9 21.5
01/05/2020 35.2 23.0
02/05/2020 32.6 20.8

जमशेदपुर: 17 अप्रैल को शहर का तापमान 41.2 पर पहुंचा था. इसके पहले शहर का अधिकत्तम तापमान 13 को 40.0 और 14 अप्रैल को 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. ऐसे में लौहनगरी में अप्रैल माह में गर्मी का प्रचंड रूप नहीं दिखा.

देखें पूरी खबर

वहीं, इस महीने शहर और आसपास 213.6MM बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार काफी दिनों के बाद अप्रैल माह में बारिश हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चार मई तक शहर और आसपास क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा. इस दौरान बारिश होगी और तेज हवा चलने के साथ बिजली भी चमकेगी.


तारिख मैक्सिमम मिनिमम
25/04/2020 32.1 21.5
26/04/2020 32.7 23.2
27/04/2020 32.0 22.7
28/04/2020 33.0 21.0
29/04/2020 32.6 21.5
30/04/2020 34.9 21.5
01/05/2020 35.2 23.0
02/05/2020 32.6 20.8

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.