जमशेदपुरः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद (इसरो) की ओर से जुलाई 2020 में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता का विषय था इसरो साइबर स्पेस कंपटीशन 2020. वीमेंस कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा कुमारी संगीता महतो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छठां मेरिट स्थान प्राप्त किया.
इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 2,4,631 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया था. प्राचार्य प्रोफेसर डॉ शुक्ला महांती ने छात्रा को शुभकामना दी और बेहतर भविष्य की कामना की.
प्रोफेसर डॉ शुक्ला ने बताया कि इसरो मुख्यालय से सीबीपीओ के डायरेक्टर डॉ पीवी वेंकिटाकृष्णन का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें छात्रा संगीता महतो की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कॉलेज की श्रेष्ठ अकादमिक संस्कृति की प्रशंसा की गई है. संगीता ने प्राचार्य से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.