ETV Bharat / state

जमशेदपुरः तनावमुक्त होकर परीक्षा देने की गुर सिखाए एसएसपी, कहा- बच्चों के साथ समय बितायें माता पिता - Jamshedpur news

पूर्वी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रा-छात्रायें शामिल हुए, जिन्हें एसएसपी ने तनावमुक्त होकर परीक्षा देने की गुर सिखायें.

Jamshedpur SSP
तनावमुक्त होकर परीक्षा देने की गुर सिखाए एसएसपी
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 12:28 PM IST

जमशेदपुर एसएसपी

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भवन में आयोजित कार्यशाला में एसएसपी प्रभात कुमार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को तनावमुक्त होकर परीक्षा देने की गुर सिखाए. उन्होंने कहा कि माता पिता को अपने बच्चों के साथ अधिक समय बिताने की जरूरत है. इससे बच्चों में आत्मबल बढ़ता है.

यह भी पढ़ेंः लातेहार चेंबर ऑफ कॉमर्स का गठन, सुशील कुमार अध्यक्ष और रामनाथ अग्रवाल बनाए गए सचिव

कार्यशाला में एसएसपी प्रभात कुमार से छात्र-छात्राओं ने सवाल भी पूछे. अधिकांश छात्रों ने वर्तमान परिदृश्य में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने को लेकर क्या करना चाहिए. इसके साथ ही कंपटीशन के दौर में जॉब की बड़ी समस्या है. इस समस्या से निबटने के लिए क्या करना चाहिए. इसके जवाब में एसएसपी ने कहा कि परीक्षा पहले भी होती थी और आज भी होती है.

एसएसपी ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का पैटर्न बदला है. लेकिन छात्र छात्राओं को अपनी पढ़ाई को बोझ नहीं समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई संसाधन है, जिसकी मदद से जानकारी शीघ्र मिल सकता है. उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को अपनी मंजिल तय कर लक्ष्य तक पहुंचने के लिए केंद्रित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अंक से किसी भी छात्र की योग्यता नहीं आंकी जा सकती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्तमान समय में सभी छात्र-छात्राओं को करंट अफेयर्स की जानकारी जरूरी है.

एसएसपी ने कहा कि छात्र-छात्राये अपना लक्ष्य खुद तय करें. इसके बाद अपनी पढ़ाई को उस दिशा में लेकर आगे बढ़े. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में परिवार के सभी लोग व्यस्त रहते हैं. इस स्थिति में बच्चे खुद को अकेला महसूस करता हैं. आज माता-पिता को अपने बच्चों के साथ समय देने की जरूरत है, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा.

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में शहर के विभिन्न स्कूल के 10वीं और 12वीं के छात्र छात्रायें शामिल हुए थे. इसके साथ ही कार्यशाला में छात्र-छात्राओं के साथ साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

जमशेदपुर एसएसपी

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भवन में आयोजित कार्यशाला में एसएसपी प्रभात कुमार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को तनावमुक्त होकर परीक्षा देने की गुर सिखाए. उन्होंने कहा कि माता पिता को अपने बच्चों के साथ अधिक समय बिताने की जरूरत है. इससे बच्चों में आत्मबल बढ़ता है.

यह भी पढ़ेंः लातेहार चेंबर ऑफ कॉमर्स का गठन, सुशील कुमार अध्यक्ष और रामनाथ अग्रवाल बनाए गए सचिव

कार्यशाला में एसएसपी प्रभात कुमार से छात्र-छात्राओं ने सवाल भी पूछे. अधिकांश छात्रों ने वर्तमान परिदृश्य में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने को लेकर क्या करना चाहिए. इसके साथ ही कंपटीशन के दौर में जॉब की बड़ी समस्या है. इस समस्या से निबटने के लिए क्या करना चाहिए. इसके जवाब में एसएसपी ने कहा कि परीक्षा पहले भी होती थी और आज भी होती है.

एसएसपी ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का पैटर्न बदला है. लेकिन छात्र छात्राओं को अपनी पढ़ाई को बोझ नहीं समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई संसाधन है, जिसकी मदद से जानकारी शीघ्र मिल सकता है. उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को अपनी मंजिल तय कर लक्ष्य तक पहुंचने के लिए केंद्रित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अंक से किसी भी छात्र की योग्यता नहीं आंकी जा सकती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्तमान समय में सभी छात्र-छात्राओं को करंट अफेयर्स की जानकारी जरूरी है.

एसएसपी ने कहा कि छात्र-छात्राये अपना लक्ष्य खुद तय करें. इसके बाद अपनी पढ़ाई को उस दिशा में लेकर आगे बढ़े. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में परिवार के सभी लोग व्यस्त रहते हैं. इस स्थिति में बच्चे खुद को अकेला महसूस करता हैं. आज माता-पिता को अपने बच्चों के साथ समय देने की जरूरत है, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा.

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में शहर के विभिन्न स्कूल के 10वीं और 12वीं के छात्र छात्रायें शामिल हुए थे. इसके साथ ही कार्यशाला में छात्र-छात्राओं के साथ साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.