जमशेदपुर: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसपर झारखंड प्रांत के सहसंयोजक सह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक राकेश लाल ने बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में पत्रकारों से बात की. जहां उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह का कार्यक्रम अच्छी तरह से चल रहा है.
झारखंड में पहले 25 लाख की रसीद भेजी गई थी, लेकिन यहां के लोगों की इतनी मांग थी कि वह घट गई. फिर से तीन गुना रसीद मंगाई गई है. उन्होंने कहा झारखंड में हर जगह लोग चाहते है कि कुछ न कुछ राशि देकर राम मंदिर बनने में मदद करें.
राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह
राकेश लाल ने बताया कि राम मंदिर के धन सग्रंह पर विदेशों की नजर है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के धन सग्रंह में काफी लोग आगे आ रहे है. ऐसी स्थिति रही तो धन सग्रंह में राम मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा. इसके लिए पूरे भारत में 11 करोड़ परिवार के पास जाने का लक्ष्य था, लेकिन अब इसे 13 करोड़ बढ़ा दिया गया है. इसके तहत 65 लाख गांव जाएंगे और 80 करोड़ लोगों तक पहुंचा जाएगा.
इसे भी पढे़ं-136 बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 25 जनवरी तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
13 महानगर में बांटा गया
राकेश लाल ने कहा कि जमशेदपुर को 13 महानगर में बांटा गया है. जिसके तहत 164 बस्तियों तक पहुंचना और हमारे कार्यकर्ताओं की टीम सभी जगह जाकर धन सग्रंह करने में लगी है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि धन संग्रह के लिए बनाई गयी रसीद में फर्जी गिरी होने की संभावना नहीं है, क्योंकि हर एक रसीद के कुपन में एक कोड दिया गया है.