जमशेदपुर: अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) ने शहर में कोरोना सक्रंमण की संख्या को देखते हुए अपने कार्यालय आम लोगों के लिए बंद कर दिया है, लेकिन उनकी परेशानी और समस्या के निराकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर सहित ई मेल जारी कर दिया है. वहीं लोगों को किसी भी प्रकार का आवेदन या शिकायत करना है. उसके लिए कार्यालय के आगे बाॅक्स रखा गया है. वह पर शिकायत या आवेदन डाल सकते है और क्रमवार शिकायत दूर की जाएगी.
क्वारेंटाइन सेंटर की शिकायत
वहीं, क्वारेंटाइन सेंटर की शिकायत या सुझाव देना है तो इसके लिए भी फोन नबंर जारी किए गए हैं. इसके लिए सहायक अभियंता अमित कुमार आनंद 8603533700 या सहायक अभियंता 9523339919 नबंर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है.
जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए
वहीं, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजेंद्र कुमार को 870 9744 039 व रमेश कुमार 8210 20 5305 नंबर पर दस्तावेजों को स्कैन कर पीडीएफ या जेपीजी फॉर्मेट में भेजना है. या ऑनलाइन आवेदन http//crsorgi.gov.in पर किया जा सकता है. शिकायतकर्ता अपना मोबाइल नंबर व ई मेल अवश्य दर्ज करें कराएंगे.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन संजीदा, DC ने मेडिकल लाइन से जुड़े लोगों से की अपील
सफाई के लिए नंबर जारी
सफाई के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग नंबर जारी किए गए हैं. साकची से भुईयाडीह क्षेत्र में स्वच्छता निरीक्षक शांतनु घोष 90317 90916 पर संपर्क किया जा सकता है. बारीडीह, बिरसानगर, बागुनहातू, बागुन नगर के लिए स्वच्छता निरीक्षक पी कुजूर 98359 51319 में संपर्क किया जा सकता है. लक्ष्मी नगर, प्रेम नगर, जेम्को, केबूल टाउन के लिए स्वच्छता निरीक्षक राजेश शर्मा 9431309004 और कदमा, भाटिया बस्ती, उलियान, शास्त्रीनगर, सोनारी के लिए स्वच्छता निरीक्षक धनंजय कुमार पाण्डेय 9304810327 का नबंर पर संपर्क कर सकते है.
क्या कहते है अधिकारी
इस संबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उसे देखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने अपने कार्यालय में बाहरी लोगों का आने से रोक लगा दी है, लेकिन उनके काम बाधित न हो इसके लिए कई कारगर कदम उठाए गए हैं. ताकि सारी समस्याओं का समाधान हो सके. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी का मोबाइल नंबर से लेकर ईमेल तक जारी किया गया है.