जमशेदपुर: एमजीएम पुलिस ने एन एच -33 स्थित बालीगुमा के पास हुए ट्रक चालक और खलासी के साथ छिनतई मामले का उद्भेदन 24 घंटे के अंदर कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को मंगलवार (2 मई) को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस संबंध मे एमजीएम थाना प्रभारी राजू ने बताया कि बीते 30 मई को एन एच-33 स्थित एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत बालीगुमा पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक (CG 04DC-1899) में लूट की घटना हुई थी.
कान्हू भट्टा में राजा बनर्जी के यहां छापेमारी: एमजीएम थाना प्रभारी राजू ने बताया कि ट्रक चालक अनंत सिंह और उसके खिलासी विकास कुमार को हथियार के बल पर चार अज्ञात अपराधियों ने नगद दस हजार और दो मोबाइल छिनतई की थी. इस दौरान उन लोगों के साथ मारपीट भी की गई थी. इस मामले को लेकर एमजीएम थाना में मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था. इस मामले में एमजीएम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिदगोड़ा स्थित कान्हू भट्टा में राजा बनर्जी के यहां छापेमारी की. छापामारी में राजा बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास छिने गए एक मोबाइल बरामद की गई. जबकि इस मामले में अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस छापामारी की जा रही हैं.
दो चोरी के बाइक के साथ एक गिरफ्तार: मानगो पुलिस ने भी 30 अप्रैल को जवाहर नगर रोड नंबर -6 के ग्रेस बाइबल कॉलेज, झारखंड मैदान के सामने से बाइक चोरी के मामले का उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने उलीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले शारिक अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास चोरी के दो बाइक को पुलिस ने बरामद की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उलीडीह थाना क्षेत्र से शारिक अहमद को गिरफ्तार किया है. उसके निशानदेही पर चोरी किए गए हीरो होंडा सीडी डीलक्स के साथ साथ एक अन्य बाइक बरामद की है.