जमशेदपुर: विधायक सरयू राय की एक और पुस्तक प्रकाशित होने के लिए तैयार है. इस रामनवमी से उनकी लिखी गई 'रहबर की राहजनी' नाम की ये पुस्तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगी. पुस्तक में झारखंड के अंदर पिछले 5 सालों में हुए लौह अयस्क घोटाले के बारे में लिखी गई है.
इसे भी पढ़ें- पर्दे पर उतरेगी गलवान में शहीद हुए गणेश हांसदा की कहानी, जानिए कौन निभाएंगे किरदार
पुस्तक का प्रकाशन ठीक पहले की तरह नेचर फाउंडेशन रांची और मुद्रण झारखंड प्रिंटर्स की ओर से किया जा रहा है. बताते चलें कि पुस्तक के 192 पृष्ठों की कीमत 200 रुपए रखी गई है. वहीं ऑनलाइन खरीददारों को ये पुस्तक 100 रुपए में उपलब्ध होगी. इसके अलावा पहला और आखिरी पेज सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि पुस्तक रुचिकर और उपयोगी साबित होगी. झारखंड में भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले विधायक सरयू राय की तथ्य आधारित पुस्तक 'लम्हों की खता' जुलाई 2020 में प्रकाशित हुई थी. मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला के बारे में पुस्तक में वर्णित भ्रष्टाचार के एक भी बिन्दु का खंडन किसी ने नहीं किया. इस पुस्तक में वर्णित भ्रष्टाचार की घटनाओं की जांच झारखंड सरकार की संस्था एंटी करप्शन ब्यूरो कर रही है.