ETV Bharat / state

पूर्वी जमशेदपुर विधायक सरयू राय की भ्रष्टाचार पर आधारित पुस्तक तैयार, रामनवमी से होगी उपलब्ध - लौह अयस्क घोटाला झारखंड

विधायक सरयू राय की लिखी एक और पुस्तक 'रहबर की राहजनी' रामनवमी से बाजार में उपलब्ध होने वाली है. झारखंड में पिछले 5 सालों में हुए लौह अयस्क घोटाले के बारे में पुस्तक के अंदर बताया गया है. ऑनलाइन खरीददारों को ये किताब मात्र 100 रुपए में उपलब्ध होगी.

Jamshedpur MLA Saryu Rai's book is all set to release
पूर्वी जमशेदपुर विधायक सरयू राय की भ्रष्टाचार पर आधारित पुस्तक तैयार, रामनवमी से होगी उपलब्ध
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 12:42 PM IST

जमशेदपुर: विधायक सरयू राय की एक और पुस्तक प्रकाशित होने के लिए तैयार है. इस रामनवमी से उनकी लिखी गई 'रहबर की राहजनी' नाम की ये पुस्तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगी. पुस्तक में झारखंड के अंदर पिछले 5 सालों में हुए लौह अयस्क घोटाले के बारे में लिखी गई है.

Jamshedpur MLA Saryu Rai's book is all set to release
लौह अयस्क घोटाले पर लिखी गई है पुस्तक

इसे भी पढ़ें- पर्दे पर उतरेगी गलवान में शहीद हुए गणेश हांसदा की कहानी, जानिए कौन निभाएंगे किरदार

पुस्तक का प्रकाशन ठीक पहले की तरह नेचर फाउंडेशन रांची और मुद्रण झारखंड प्रिंटर्स की ओर से किया जा रहा है. बताते चलें कि पुस्तक के 192 पृष्ठों की कीमत 200 रुपए रखी गई है. वहीं ऑनलाइन खरीददारों को ये पुस्तक 100 रुपए में उपलब्ध होगी. इसके अलावा पहला और आखिरी पेज सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि पुस्तक रुचिकर और उपयोगी साबित होगी. झारखंड में भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले विधायक सरयू राय की तथ्य आधारित पुस्तक 'लम्हों की खता' जुलाई 2020 में प्रकाशित हुई थी. मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला के बारे में पुस्तक में वर्णित भ्रष्टाचार के एक भी बिन्दु का खंडन किसी ने नहीं किया. इस पुस्तक में वर्णित भ्रष्टाचार की घटनाओं की जांच झारखंड सरकार की संस्था एंटी करप्शन ब्यूरो कर रही है.

जमशेदपुर: विधायक सरयू राय की एक और पुस्तक प्रकाशित होने के लिए तैयार है. इस रामनवमी से उनकी लिखी गई 'रहबर की राहजनी' नाम की ये पुस्तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगी. पुस्तक में झारखंड के अंदर पिछले 5 सालों में हुए लौह अयस्क घोटाले के बारे में लिखी गई है.

Jamshedpur MLA Saryu Rai's book is all set to release
लौह अयस्क घोटाले पर लिखी गई है पुस्तक

इसे भी पढ़ें- पर्दे पर उतरेगी गलवान में शहीद हुए गणेश हांसदा की कहानी, जानिए कौन निभाएंगे किरदार

पुस्तक का प्रकाशन ठीक पहले की तरह नेचर फाउंडेशन रांची और मुद्रण झारखंड प्रिंटर्स की ओर से किया जा रहा है. बताते चलें कि पुस्तक के 192 पृष्ठों की कीमत 200 रुपए रखी गई है. वहीं ऑनलाइन खरीददारों को ये पुस्तक 100 रुपए में उपलब्ध होगी. इसके अलावा पहला और आखिरी पेज सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि पुस्तक रुचिकर और उपयोगी साबित होगी. झारखंड में भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले विधायक सरयू राय की तथ्य आधारित पुस्तक 'लम्हों की खता' जुलाई 2020 में प्रकाशित हुई थी. मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला के बारे में पुस्तक में वर्णित भ्रष्टाचार के एक भी बिन्दु का खंडन किसी ने नहीं किया. इस पुस्तक में वर्णित भ्रष्टाचार की घटनाओं की जांच झारखंड सरकार की संस्था एंटी करप्शन ब्यूरो कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.